राजसमंद. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को श्रीनाथजी के दर्शन कर अपने दौरे की शुरुआत की. लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार प्रदेश के दौर पर निकली राजे ने दोपहर 4 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी के उत्थापन झांकी के दर्शन किए. जिसके बाद राजे का मंदिर परंपरानुसार कृष्ण भंडार के सहायक अधिकारी अनिल सनाढय व सचिव लीलाधर पालीवाल ने रजाई ओढ़ाकर व प्रसाद भेंटकर स्वागत किया.
इस दौरान राजे ने मंदिर विस्तार व सौन्दर्यकरण कार्यों का अवलोकन भी किया. राजे ने बैठक के जीर्णोद्धार कार्य को देखा व मंदिर के तिलकायत राकेश महाराज से फोन पर बात कर आशीर्वाद लिया. स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भंडारी की पुण्यतिथि एवं जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उदयपुर में आयोजित विशिष्ट जन सम्मान समारोह एवं व्याख्यान माला में वसुंधरा राजे मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगी. इससे पूर्व प्रातः 9 बजे सूरजपोल स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर उनके बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी.