देवास।एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान बुधवार को देवास के खातेगांव स्थित कुसमानिया पहुंचे. जहां उन्होंने लाड़ली बहनों से संवाद किया. पूर्व सीएम ने लाड़ली बहनों का आभार मानते हुए चर्चा करते नजर आए. विदिशा लोकसभा क्षेत्र स्थित कुसमानिया के मुख्य मार्ग पर पैदल चलते हुए शिवराज सिंह का संगठन के लोगों ने स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत कन्यापूजन कर की गई. इस दौरान लाड़ली बहनों ने शिवराज सिंह चौहान को 50-100 रुपए के नोट भी दिए.
पूर्व सीएम ने गिनाई उपलब्धियां
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि बेटियों की शादी की योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना इसलिए बनाई की बेटी लखपति पैदा हो. पढ़ाई के दौरान अलग-अलग राशि मिलती रहे. चुनाव के लिए कोई योजना नहीं बनाई. बेटे-बेटियों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के लिए योजना बनाई. गरीबों के बच्चों को भी लैपटॉप और स्कूटी मिल रहे हैं. लाड़ली बहना योजना इसलिए बनाई कि गरीब बहनें पैसे के लिए मोहताज होती थी. खेत मकान जमीन पर भी स्त्री का हक होता है, फिर भी उनको सम्मान नहीं मिलता था. मेरी बहनों के खाते में हर माह पैसा आता है, तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. यह चुनाव नहीं मेरे जीवन का मिशन है. स्त्री और पुरुष एक समान हो.
यहां पढ़ें... |