नूंह:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की ओर से 22 जिलों के प्रभारियों की लिस्ट जारी की गई थी, जिस पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी. कहा जा रहा था कि इस लिस्ट में कुमारी सैलजा गुट का कोई भी नेता शामिल नहीं था. अब इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि लिस्ट कैंसिल नहीं हुई बल्कि उसे डिस्कसन के लिए लंबित किया गया है.
क्या बोले उदयभान :प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि लिस्ट कैंसिल नहीं हुई है. 22 जिलों की लिस्ट तैयार नहीं हुई थी. उनमें कुछ विधायक जो पार्टी छोड़ गए थे, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, उनकी जगह पांच-छह नाम चेंज किए गए थे. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि शारदा राठौर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था. उनकी जगह बदली गई. साथ ही ललित नागर की जगह नई नियुक्ति की गई. इसी तरह रोहतक में जयतीर्थ दहिया पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. जयप्रकाश सांसद बन गए थे. इस वजह से कुछ बदलाव सूची में किए गए थे. डिस्कशन के बाद फैसला हो जाएगा.
"जल्दी होगी संगठनात्मक नियुक्तियां" : प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर कहा कि अब तो फुर्सत में हैं. चुनाव हो गया है, जो नुकसान होना था हो लिया. अब जल्दी ही संगठन की नियुक्ति हो जाएगी.