हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में दीपक बाबरिया के फैसले पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, "लिस्ट कैंसिल नहीं हुई, चर्चा के लिए रोकी है" - HARYANA CONGRESS LIST ROW

कांग्रेस जिला प्रभारियों की सूची पर रोक लगाने पर पूर्व सीएम हुड्डा और उदयभान ने प्रतिक्रिया दी है.

Ban on the list of district in-charges
हुड्डा और उदयभान ने दी प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 8:30 PM IST

नूंह:कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान की ओर से 22 जिलों के प्रभारियों की लिस्ट जारी की गई थी, जिस पर हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी. कहा जा रहा था कि इस लिस्ट में कुमारी सैलजा गुट का कोई भी नेता शामिल नहीं था. अब इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि लिस्ट कैंसिल नहीं हुई बल्कि उसे डिस्कसन के लिए लंबित किया गया है.

क्या बोले उदयभान :प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि लिस्ट कैंसिल नहीं हुई है. 22 जिलों की लिस्ट तैयार नहीं हुई थी. उनमें कुछ विधायक जो पार्टी छोड़ गए थे, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे, उनकी जगह पांच-छह नाम चेंज किए गए थे. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि शारदा राठौर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था, उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया था. उनकी जगह बदली गई. साथ ही ललित नागर की जगह नई नियुक्ति की गई. इसी तरह रोहतक में जयतीर्थ दहिया पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. जयप्रकाश सांसद बन गए थे. इस वजह से कुछ बदलाव सूची में किए गए थे. डिस्कशन के बाद फैसला हो जाएगा.

हुड्डा और उदयभान ने दी प्रतिक्रिया (Etv Bharat)

"जल्दी होगी संगठनात्मक नियुक्तियां" : प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर कहा कि अब तो फुर्सत में हैं. चुनाव हो गया है, जो नुकसान होना था हो लिया. अब जल्दी ही संगठन की नियुक्ति हो जाएगी.

"बघेल कमेटी की रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंपी" : हार के कारणों के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि उसके बारे में एआईसीसी की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के नेतृत्व में कमेटी का गठन हुआ था. उन्होंने सभी विधायक और पार्टी के उम्मीदवारों से वन टू वन बातचीत की है. उन्होंने रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंप दी है. कांग्रेस के दोनों ही नेता बुधवार को कांग्रेस विधायक आफ़ताब अहमद के भतीजे के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आए हुए थे.

दीपक बाबरिया ने क्या लिखा था ? :दीपक बाबरिया ने पत्र में लिखा था कि "आप सभी हरियाणा कांग्रेस के नेतागण एवं सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाता है कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर से 18 दिसंबर 2024 को प्रकाशित जिला प्रभारियों की सूची को अगले आदेश तक फ़िलहाल लंबित कर दिया गया है और अगली विविदा तक इसका अम्लीकरण स्थगित रहेगा".

बाबरिया की ओर से जारी लेटर (Etv Bharat)
उदयभान की ओर से जारी लेटर (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें :हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया का उदयभान को ज़ोरदार झटका, हुड्‌डा ग्रुप के जिला प्रभारियों की नियुक्ति रोकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details