भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आगामी लोकसभा के लिए चुनाव मैदान में उतरने से इनकार कर दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनके चुनाव लड़ने का कोई सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि अभी मैं राज्यसभा का सदस्य हूं और इसका कार्यकाल खत्म होने में अभी करीब सवा दो साल का वक्त बाकी है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारे जाने को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. दिग्विजय सिंह को भोपाल या राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारे जाने को लेकर चर्चा चल रही थी.
राजगढ़ में चुनाव की तैयारी के दौरान दिया बयान
लोकसभा चुनाव को लेकर राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में संगठन की समीक्षा करने खिलचीपुर पहुंचे. दिग्विजय सिंह मीडिया से चर्चा के दौरान सवाल किया गया कि राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा. जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह पार्टी ही तय करेगी, लेकिन मेरे चुनाव लड़ने का सवाल इसलिए नहीं आता, क्योंकि मैं राज्यसभा का सदस्य हूं और अभी सभा 2 साल मेरे पास है. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद उनके भोपाल या राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लग गया है.