जशपुर:नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कुनकुरी में कांग्रेस की चुनावी जनसभा में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे. पूर्व सीएम के कुनकुरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित करते हुए जशपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम विष्णुदेव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला.
जशपुर में भूपेश बघेल का साय पर हमला: भूपेश बघेल ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय जी का निर्वाचन क्षेत्र है. 14 महीने से प्रदेश के सीएम है लेकिन यहां विकासकार्य पूरी तरह ठप है. पूर्व सीएम ने कहा "कांग्रेस के कार्यकाल में जो योजनाएं चलाई गई थी, सब बंद कर दी गई है. गरीबों को चार महीने से चना भी नहीं दिया जा रहा है. किसान भी परेशान है, गरीब भी परेशान हैं. सीएम के क्षेत्र में ऐसा हो रहा है इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या हो सकता है."
जशपुर में भूपेश बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)
जशपुर की जनता से किया कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील: भूपेश बघेल ने कहा कि खुद को भगवान बताने का मोदी जी जैसा अहंकार विष्णुदेव जी को भी हो गया है. विष्णुदेव को राम बना दिए. अरुण साव भरत हो गए. हनुमान विजय शर्मा हो गए. रमन सिंह को शत्रुघ्न बना दिए. लेकिन कुनकुरी की जनता को उनका यह नशा उतारना है.
भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप: पूर्व सीएम ने कहा कि कुनकुरी में कांग्रेस प्रत्याशी को बाहरी आदमी बताया जा रहा जबकि वह कुनकुरी का बेटा है. उन्होंने बीजेपी के जिलाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरे प्रदेश के लोगों को जिलाध्यक्ष बनाए हुए है. पूरे प्रदेश में भाजपा हार के डर से प्रत्याशियों को खरीद फरोख्त कर रही है. पंडरिया में कांग्रेस के प्रत्यशियों के घर तहसीलदार छापेमारी कर उन्हें डरा धमका रहे है. कांग्रेस डरने वाली नहीं है, वह दोगुनी ताकत और जुनून के साथ चुनाव लड़ेगी. बघेल ने कहा कि भाजपा कितना भी गड़बड़ करें जीतेगा तो कांग्रेस ही.
कुनकुरी में भूपेश बघेल की सभा में महिलाओं की भीड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)