जयपुर.राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बिजली पानी के संकट के मुद्दे पर बयानबाजी ने सियासी पारा भी बढ़ा दिया है. पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के फूंक मारकर पानी लाने और बालाजी बनने वाले बयान पर अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशाना साधा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि पीएचईडी मंत्री को अपना विभाग बदलवाकर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को काम करने देना चाहिए.
अशोक गहलोत ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, राजस्थान सरकार के पेयजल मंत्री का बयान बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं पानी की किल्लत से परेशान जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला है. एक मंत्री द्वारा ऐसी भाषा इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता. राजस्थान में जल संकट हर गर्मियों में आता है, लेकिन पहले से प्लानिंग कर इसे आसानी से हल किया जा सकता है. छह महीने से सरकार में होने के बावजूद कोई योजना नहीं बनाई गई, इसलिए ऐसी परिस्थिति बनी और अब पेयजल मंत्री गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं. यदि पेयजल मंत्री इस परिस्थिति में जनता को राहत पहुंचाने की क्षमता नहीं रखते तो उन्हें मुख्यमंत्री से अपने विभाग में बदलाव करने का निवेदन कर किसी जिम्मेदार व्यक्ति को काम करने देना चाहिए.'