जमशेदपुर:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीमसेन मुंडा का निधन हो गया. उन्होंने टाटा मोटर्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
अर्जुेन मुंडा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अपने बड़े भाई के निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि व्यथित मन से बताना पड़ रहा है कि मेरे अभिभावक, मेरे बड़े भाई आदरणीय भीमसेन मुंडा जी अब हमारे बीच में नहीं रहे. यह पीड़ा असहनीय है और उनकी कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता. वे लंबे समय से बीमारी से संघर्ष कर रहे थे. आज सुबह हम सभी को छोड़कर चले गये. अर्जुन मुंडा ने बताया कि जमशेदपुर, घोड़ाबांधा स्थित घर से मेरे बड़े भाई भीमसेन मुंडा जी की अंतिम यात्रा मानगो में स्थित स्वर्णरेखा घाट के लिए प्रस्थान करेगी. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.