नई दिल्ली:दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी तेजी से चल रही है और इस बीच नेताओं का दल बदल जारी है. सोमवार रात, आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व विधायक कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत और आसिम अहमद खान ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया. इन दोनों नेताओं को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एआईसीसी सचिव दानिश अबरार और सुखविंदर सिंह डैनी ने पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत
कर्नल देवेंद्र सिंह सहरावत ने 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली की बिजवासन विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वे एक किसान परिवार से आते हैं और भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी हैं. सहरावत ने 2014 में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्होंने 4 लाख वोट हासिल किए थे. उनके नाम बिजवासन निर्वाचन क्षेत्र में 55 प्रतिशत वोट पाने का रिकॉर्ड है. वे अपने कार्यकाल के दौरान नागरिक सेवाओं की सुविधाओं के विकास में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जाने जाते हैं.
आसिम अहमद खान
आसिम अहमद खान ने भी 2015 में मटिया महल विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया था. उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का पद सौंपा गया था. खान ने लंबे समय तक विभिन्न पार्टियों में रहकर राजनीति की है और उन्होंने कांग्रेस के अनुभवी नेता शोएब इकबाल को हराकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी। हालांकि, भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें आम आदमी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.