उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरपंचों ने दी केदारनाथ उप चुनाव के विरोध करने की चेतावनी, जानिए क्या है मांग

वन सरपंच सरकार को अधिकार दिए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. मांग पूरी ना होने पर सरपंच मुखर हो गए हैं.

Demands of forest sarpanches
मांगों को लेकर वन सरपंच मुखर (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2024, 8:40 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में वन पंचायत सरपंचों का विरोध वन महकमे के लिए सिरदर्द बन गया है.मामला ग्राम प्रधानों को पंचायत में अधिकार देने का है. जिसके लिए वन विभाग कुछ नया करने पर विचार कर रहा है. लेकिन इस पर कोई अंतिम निर्णय हो पाता इससे पहले ही सरपंचों ने विभाग और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बड़ी बात यह है कि केदारनाथ चुनाव का विरोध करने तक की चेतावनी सरपंचों ने दे दी है.

उत्तराखंड में प्रदेश भर के सरपंच वन महकमे के खिलाफ लामबंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं. बड़ी बात यह है कि न केवल विभाग बल्कि सरकार के खिलाफ भी वन पंचायत सरपंचों की नाराजगी सातवें आसमान पर दिखाई दे रही है. शायद यही कारण है कि वन पंचायत सरपंचों ने सरकार को केदारनाथ उप चुनाव का विरोध करने तक की चेतावनी दे दी है. इतना ही नहीं वन पंचायत में सरकार द्वारा उनके अधिकार न बढ़ाए जाने और ग्राम प्रधानों के पक्ष में फैसला लिए जाने की स्थिति में सरपंचों ने काम ना करने की बात कही है.

मांगों को लेकर सरपंच हुए लामबंद (Video- ETV Bharat)

प्रदेश में वनों के लिए वन पंचायत सरपंचों की अहम भूमिका होती है. फॉरेस्ट फायर से लेकर मानव वन्य जीव संघर्ष में लोगों को जागरूक करने तक सरपंच कार्य करते हैं. वन पंचायत सरपंचों ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि सरकार उनकी अनदेखी करती है तो वह अपना बस्ता वन विभाग में वापस कर देंगे और फिर मुख्यमंत्री और फॉरेस्ट मंत्री वनाग्नि के लिए खुद ही जंगलों की जिम्मेदारी लें.

दरअसल वन पंचायत ब्रिटिश काल से ही काम कर रही हैं और अब सरकार चाहती है कि ग्राम प्रधान और सदस्य भी वन पंचायत में अहम भूमिका निभाएं. इसके लिए वन विभाग में अधिकारियों के साथ चर्चा भी की जा चुकी है. हालांकि इस पर कोई अंतिम निर्णय अब तक नहीं हुआ है.

वहीं प्रमुख वन संरक्षक वन पंचायत बीपी गुप्ताने कहा कि राज्य में अभी वन पंचायत सरपंचों के अधिकार काम करने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. ना ही ग्राम प्रधानों को उनके अधिकार देने पर कोई आदेश जारी किया गया है. ऐसे में वन पंचायत सरपंच जो बात रख रहे हैं, उसको गंभीरता से सुना गया है. सरकार ऐसा कोई भी काम कर नहीं करने जा रही है, जिससे सरपंचों को नुकसान हो.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details