रायपुर: धमतरी जंगल के चेक पोस्ट पर वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में रिपोर्ट करने पर एक वन अधिकारी को रविवार को एक पत्रकार को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी खुद पुलिस के अधिकारियों ने दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक क्षेत्रीय समाचार चैनल के रिपोर्टर संदीप शुक्ला की शिकायत पर सीतानदी वन रेंज के रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग को धमतरी से गिरफ्तार किया गया.
पत्रकार को मिली धमकी: रायपुर के रहने वाले पत्रकार संदीप शुक्ला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनके कैमरामैन एक जनवरी को वन चेक पोस्ट से संबंधित एक स्टोरी कवर करने के लिए धमतरी जिले के बोरई गांव गए थे. हमने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा चेक पोस्ट से गुजरने वाले वाहनों से कथित अवैध वसूली के बारे में एक रिपोर्ट तैयार की. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अगले दिन कवर की गई स्टोरी न्यूज चैनल पर दिखाई गई.
अज्ञात फोन नंबर से मिली जर्नलिस्ट को धमकी: संदीप शुक्ला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि 3 जनवरी की शाम को उनको एक अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले वाले ने उनके साथ गलत तरीके से बात की, धमकी दी. फोन पर अंजाम भुगतने की बात कही. पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुद को वन रेंज अधिकारी नरेशचंद्र देवनाग बताने वाले ने पत्रकार को कई बार फोन किया और कथित तौर पर धमकाया.