बालोद:प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप बुधवार को बालोद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "ये विष्णुदेव साय की सरकार है.क्वालिटी पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा." वन मंत्री ने बुधवार को बालोद के वनांचल क्षेत्र के ग्राम बढभूम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक भवन कक्ष का लोकार्पण किया. इस लोकार्पण से वनांचल क्षेत्र के बच्चों को एक सुरक्षित नवनिर्मित भवन मिला. अब बच्चों को पुराने भवन में नहीं बैठना पड़ेगा. इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने बच्चों के हाथों से ही अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण कराया.
बच्चों को मिली बड़ी सौगात: मंत्री केदार कश्यप ने कहा, "मैं यहां आता हूं तो लगता है कि मैं अपने गांव में हूं. बच्चों को आज एक बड़ी सौगात मिली है. विद्या का मंदिर आज बच्चों को दिया गया तो मैं उन्हें बधाई देता हूं. जब बच्चे यहां से निकले तो उनका भी स्वागत हो, सम्मान हो. बच्चों में अच्छे पढ़ाई के साथ अच्छे संस्कार भी हो, तभी उज्ज्वल भविष्य हो पाएगा.स्वतंत्रता दिवस पर जब महापर्व मनाएंगे तो अपने घरों में भी ध्वज लगाकर राष्ट्रीय पर्व मनाएंगे. 5 जून को मोदी जी ने "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की थी. साथ ही लोगों से पेड़ लगाने की अपील की थी."