उत्तरकाशी: जनपद के चारों ओर जंगल धू-धूकर जल रहे हैं. जिससे गर्मी होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीती रात बाड़ाहाट रेंज में ज्ञानसू आवासीय बस्ती के ऊपर वन क्षेत्र में आग फैली, जो शुक्रवार तक भी नहीं बुझ पाई. वहीं मुखेम रेंज के जंगल फिर वनाग्नि की चपेट में आ गए हैं. धू-धूकर जलते जंगलों से शहर के आसमान में धुंध छाई हुई है. हालांकि वन विभाग के कर्मचारी दिन रात आग बुझाने में जुटे हैं.
बाड़ाहाट रेंज के ज्ञानसू के ऊपर वन क्षेत्र में आग लग गई. जो देखते ही देखते एक बड़े क्षेत्र में फैल गई. सूचना पर एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. जिसने आग को आवासीय बस्ती की तरफ फैलने से रोका. लेकिन यह आग शुक्रवार को भी नहीं बुझ पाई. उधर, मुखेम रेंज के डांग, पोखरी व दिलसौड़ गांव से लगा जंगल फिर वनाग्नि की चपेट में आ गया है. शुक्रवार दिनभर जलते जंगल से धुएं का गुबार उठता रहा. शहर के चारों तरफ जल रहे जंगल से आसमान में धुंध फैलती जा रही है. वहीं जंगलों में फैली आग से अमूल्य वन संपदा के साथ वन्यजीवों को नुकसान पहुंचने की आशंका है.