श्रीनगर: दहशत का पर्याय बने गुलदारों के इंसानों पर लगातार बढ़ते हमले की वजह को जानने के लिये अब वन विभाग की टीम पशु चिकित्सकों के साथ मिलकर रेस्कयू किए गए गुलदारों का बारीकी से परीक्षण कर रही है, जिसकी रिर्पोट आने के बाद वन विभाग के समक्ष वे सभी कारक होंगे, जो वन विभाग के लिए जानना बेहद जरूरी हैं. इसी बीच आज एक गुलदार का परीक्षण कर उसका ब्लड सैंपल लिया गया. ये ब्लड सैंपल तीन राष्ट्रीय संस्थान भेजे जाएंगे.
श्रीनगर में गुलदार के हमले से 3 मासूमों की गई जान:बता दें कि श्रीनगर में बीते 6 माह में गुलदार के 7 हमले हो चुके हैं, जिससे तीन मासूमों की जान जा चुकी है, जबकि 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. वन विभाग अब तक 5 गुलदारों को पिंजरे में कैद कर पाया और अब इन्ही गुलदारों में एक गुलदार का परीक्षण किया जा रहा है. इस साइंटिफिक स्टडी से वन विभाग को गुलदार की बदलती प्रवृति की जानकारी हासिल होगी. साथ ही गुलदार के भोजन में क्या बदलाव हुआ है, इसके लिये उसके पाचन तंत्र की जानकारी जुटाई जा रही है.