झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के सभी डैम और झीलों में पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का आनंद, गेतलसूद डैम से हो रही शुरुआत, रोजगार के लिए वन विभाग की विशेष पहल - Boating in Lakes of Ranchi

Boating in Lakes of Ranchi. झारखंड में बेरोजगारी और पलायन को कम करने के लिए वन विभाग विभिन्न बांधों और झीलों में नौकायन की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. इसकी शुरुआत गेतलसूद डैम से की जायेगी. इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है.

Boating in Lakes of Ranchi
Boating in Lakes of Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 1:19 PM IST

डैम और झीलों में पर्यटक ले सकेंगे बोटिंग का आनंद

रांची: झारखंड में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या मानी जाती है. हर दिन रोजगार के लिए लाखों लोग झारखंड से दूसरे राज्यों में पलायन करते हैं. इसे देखते हुए वन विभाग ने पहल की है. दरअसल, वन विभाग झारखंड के विभिन्न डैम और झीलों में बोटिंग की व्यवस्था कर रहा है ताकि डैम और झील घूमने आने वाले लोग बोटिंग कर झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठा सकें. साथ ही स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सके. वन विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसकी शुरुआत रांची के गेतलसूद डैम से की जा रही है. अधिकारी इसे अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

लोगों को दी जा रही बोटिंग की ट्रेनिंग

जिला वन पदाधिकारी श्रीकांत वर्मा ने बताया कि इसकी शुरुआत रांची के गेतलसूद डैम से की जा रही है. आने वाले दिनों में अन्य झीलों और जलाशयों पर भी बोटिंग शुरू की जायेगी. स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके, इसके लिए व्यवस्था शुरू की जा रही है. इसकी जिम्मेदारी लिटमस मरीन नामक संस्था को दी गई है. संस्था गेतलसूद डैम के आसपास रहने वाले लोगों को बोटिंग का प्रशिक्षण दे रही है, ताकि वे पर्यटकों को सुरक्षित तरीके से बोटिंग का आनंद दिला सकें. जो लोग प्रशिक्षण ले रहे हैं उन्हें नाविक का लाइसेंस भी दिलाया जा रहा है ताकि सुरक्षा की दृष्टि से हर चीज का सख्ती से ख्याल रखा जा सके.

सौंदर्यीकरण का भी रखा जाएगा ख्याल

वन पदाधिकारी ने यह भी कहा कि नौकायन सुविधाओं को मजबूत करने के बाद डैम और झीलों के आसपास सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा. वन विभाग की इस पहल के पीछे मुख्य कारण झारखंड के सुदूरवर्ती और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मूल निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराना है. ताकि उन्हें पलायन जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े.

वन विभाग की इस पहल पर स्थानीय लोगों ने भी खुशी जताई. स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर इसी तरह की योजनाएं ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखकर लायी गयीं तो आने वाले दिनों में झारखंड से पलायन पूरी तरह खत्म हो जायेगा.

यह भी पढ़ें:कोडरमा की खूबसूरत वादियों में वेब सीरीज की शूटिंग, सरस्वती पूजा में रिलीज होगा पहला एपिसोड

यह भी पढ़ें:झारखंड के ये पर्यटन स्थल जो पर्यटकों का है खास पसंदीदा, सालों भर सरकार को होती है भारी भरकम कमाई

यह भी पढ़ें:रामगढ़ के पतरातू में उमड़ने लगी सैलानियों की भीड़, साइबेरियन पक्षी और खूबसूरत नजारों का आंनद लेने पहुंच रहे हैं पर्यटक

ABOUT THE AUTHOR

...view details