कवर्धा: राजानवागांव में लंगूर की हत्या के बाद अब कबीरधाम वन विभाग ने गंभीरता दिखाई है. शहरी क्षेत्र में बंदर और लंगूर की बढ़ती आबादी समेत सुरक्षा को लेकर वनविभाग विशेष अभियान चलाएगी. इस अभियान में जिले के दर्शनीय स्थल, पिकनिक स्पॉट और घाट , रास्ते में फ्लेक्स , बैनर लगाकर लोगों को वन्यप्राणी (बंदरों ) को भोजन ना देने की अपील करेगी. इसके साथ ही जंगलों में वन्यप्राणियों के लिए फलदार वृक्षारोपण को बढ़ावा दी जाएगी. वन्यजीव आबादी की ओर ना आए इसके लिए खाने के साथ पीने के पानी का भी इंतजाम वनविभाग करेगा.
क्यों शहरी क्षेत्रों में आते हैं वन्यप्राणी ?:आपको बता दें कि मानव जनसंख्या के कारण जंगल का क्षेत्र में फलदार पेड़ तेजी से घट रहे हैं. इसलिए वन्यप्राणी भोजन की तलाश में शहरी क्षेत्रों के ओर आते हैं. साथ ही पर्यटक दर्शनीय स्थल और पिकनिक स्पॉट में लोगों के छोड़े गए खाने की ओर भी वन्यजीव आकर्षित होते हैं.