रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के देवल गांव में बीते मंगलवार को आदमखोर गुलदार ने वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला किया था. जिससे उसकी मौत हो गई. वन विभाग की ओर से मृतक महिला के परिजनों को 6 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर की गए हैं, जबकि गुलदार को मारने के लिए क्षेत्र में शूटर जॉय हुकिल के साथ-साथ तीन अन्य शूटर भी तैनात किए गए हैं. ड्रोन कैमरे से आदमखोर गुलदार पर नजर रखी जा रही है.
जखोली ब्लॉक के देवल गांव में गुलदार ने एक वृद्ध महिला को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग भी हरकत में आया और शूटरों की टीम को गांव में तैनात किया. क्षेत्र में तीन शूटर आदमखोर गुलदार को नष्ट करने के लिए लगाए गए हैं, जो ड्रोन कैमरे की मदद से भी गुलदार पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि एक बार आदमखोर पर गोली लगने की बात कही जा रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है.