उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में गुलदार की दहशत, मारने के लिए शूटर तैनात, क्षेत्र के सभी स्कूल बंद - LEOPARD TERROR IN RUDRAPRAYAG

देवल गांव में गुलदार ने वृद्ध महिला को अपना निवाला बनाया है. पीड़ित परिवार को 6 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से दिए गए हैं.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (Photo-File Photo)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 8:08 PM IST

Updated : Feb 26, 2025, 9:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के देवल गांव में बीते मंगलवार को आदमखोर गुलदार ने वृद्ध महिला पर जानलेवा हमला किया था. जिससे उसकी मौत हो गई. वन विभाग की ओर से मृतक महिला के परिजनों को 6 लाख रुपए डीबीटी के माध्यम से खाते में ट्रांसफर की गए हैं, जबकि गुलदार को मारने के लिए क्षेत्र में शूटर जॉय हुकिल के साथ-साथ तीन अन्य शूटर भी तैनात किए गए हैं. ड्रोन कैमरे से आदमखोर गुलदार पर नजर रखी जा रही है.

जखोली ब्लॉक के देवल गांव में गुलदार ने एक वृद्ध महिला को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद वन विभाग भी हरकत में आया और शूटरों की टीम को गांव में तैनात किया. क्षेत्र में तीन शूटर आदमखोर गुलदार को नष्ट करने के लिए लगाए गए हैं, जो ड्रोन कैमरे की मदद से भी गुलदार पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि एक बार आदमखोर पर गोली लगने की बात कही जा रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है.

वहीं, क्षेत्र के विधायक भरत सिंह चौधरी ने भी मौके पर जाकर मृतक महिला के परिजनों से मुलाकात की और वन विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का जायजा लिया. इसी बीच उन्होंने बताया कि मामले में संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने क्षेत्र में संचालित हो रहे राप्रावि ललूड़ी, खरियाल, टैंडवाल, जाखड़ी और मखेत विद्यालय को 27 फरवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं.

विधायक भरत सिंह चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में शूटर जॉय हुकिल के साथ तीन अन्य शूटर भी तैनात किए गए हैं. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी आदमखोर गुलदार पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 26, 2025, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details