उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन क्षेत्राधिकारी संघ के अध्यक्ष पर कार्रवाई के आदेश जारी, मुख्यालय ने रोकी 5 वेतन वृद्धि - FOREST DEPARTMENT ACTION

उत्तराखंड वन विभाग में वन क्षेत्राधिकारी संघ के अध्यक्ष विनोद चौहान पर विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है. चौहान बोले- कोर्ट जाएंगे

Etv Bharat
उत्तराखंड वन विभाग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2025, 6:36 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 2:53 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में वन क्षेत्राधिकारी संघ के अध्यक्ष विनोद चौहान के खिलाफ कार्रवाई के आदेश किए गए हैं. विभाग के मुखिया धनंजय मोहन ने इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए पांच वेतन वृद्धि रोके जाने का दंडादेश जारी किया है. हालांकि, विनोद चौहान ने इस पर अपनी ओर से प्रतिक्रिया दी है.

उत्तराखंड वन विभाग में करीब दो साल पुराने मामले पर अब जाकर कार्रवाई के आदेश हुए हैं. खास बात यह है कि जिस वन क्षेत्राधिकारी पर ये कार्रवाई करने का पत्र जारी हुआ है, वह उत्तराखंड वन क्षेत्राधिकारी संघ के अध्यक्ष विनोद चौहान हैं. मामला साल 2022 का है, जब उन पर सरकारी आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगा था.

विनोद चौहान के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुआ विभाग: दरअसल, जुलाई 2022 में विनोद चौहान का स्थानांतरण देहरादून से नैनीताल जनपद में किया गया था, लेकिन आरोप है कि उन्होंने तय समय खत्म होने के बाद भी नए कार्य स्थल पर ज्वाइनिंग नहीं ली, जिसके लिए साल 2022 में अगस्त के महीने उन्हें नोटिस भी जारी किया गया था. हालांकि इस मामले में कारण बताओं नोटिस जारी होने के बाद विनोद चौहान ने अपना जवाब देते हुए इसके लिए स्वास्थ्य कारणों को वजह बताया. लेकिन इस जवाब को वन विभाग द्वारा नहीं माना गया और संतोषजनक जवाब न मिलने का हवाला देते हुए 15 सितंबर 2022 को विनोद चौहान को चार्जशीट (आरोप पत्र) दे दिया गया.

आरोपों को किया था खारिज: वन क्षेत्राधिकार संघ के अध्यक्ष विनोद चौहान ने सभी आरोपों को खारिज किया था. इसके बाद मामले में जांच अधिकारी नामित किया गया. इसके लिए आईएफएस अधिकारी अभिलाषा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था. मामले में अप्रैल 2023 में जांच अधिकारी ने जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की. जिसमें कहा गया कि तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि विनोद चौहान को अस्थि से जुड़ी कोई समस्या नहीं है. इसमें चिकित्सा बोर्ड की मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया और सभी लगे आरोप सही पाए जाने की बात कही गई. हालांकि इस जांच रिपोर्ट को भी विनोद चौहान ने अस्वीकार किया.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से मांगा परामर्श: इसके बाद शासन स्तर पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से क्षेत्राधिकारी विनोद चौहान के खिलाफ कार्रवाई के लिए परामर्श मांगा गया. जिस पर लोक सेवा आयोग ने अनुशासनिक कार्रवाई की सहमति दी. इसके बाद अब जाकर मामले में विनोद चौहान के खिलाफ आदेश जारी किया गया है, जिसमें उनपर संचयी प्रभाव (मतलब पांच साल बाद भी बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिलेगा) के साथ पांच वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोके जाने का आदेश जारी किया गया है. इसका अर्थ यह है कि अगले 5 सालों की वेतन वृद्धि अब वन क्षेत्राधिकारी विनोद चौहान को नहीं मिल पाएगी.

पांच सालों तक वेतन वृद्धि नहीं होगी:इस फैसले पर क्षेत्राधिकार संघ के अध्यक्ष विनोद चौहान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ईटीवी भारत से बात की और कहा कि-

मेरे खिलाफ जो कार्रवाई की गई है, उसको लेकर हम कोर्ट की शरण लेंगे. मेरे द्वारा जो मेडिकल दस्तावेज दिए गए हैं, वह पूरी तरह से सही हैं. क्योंकि मैं वन विभाग में तमाम मुद्दों को लेकर मुखर रहता हूं, इसलिए मेरे खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. इसके विपरीत विभाग में तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार से संबंधित कई मामले मौजूद हैं, लेकिन उन मामलों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की जाती.

-विनोद चौहान, वन क्षेत्राधिकारी-

पढ़ें---

Last Updated : Jan 21, 2025, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details