उदयपुर.गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन करते एक विदेशी युवक और युवती को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 5 लाख रुपए की एमडीएमए बरामद की गई है. गिरफ्तार युवक नाइजीरिया और युवती केन्या की है.
पुलिस को देखर भागने लगे थे : आईपीएस प्रशिक्षु निश्चय प्रसाद, थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक विदेशी युवक और युवती अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन कर ले जा रहे हैं. इस सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई. इस दौरान दक्षिण विस्तार योजना रोड की तरफ से एक स्कूटी पर एक विदेशी युवक और विदेशी युवती आए, जिन्होंने पुलिस जाप्ता देखकर स्कूटी वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम जोसफ टोबेचुकाउ ओजी बोलू पुत्र एजिएकिल ओजीबोलू निवासी नाइजीरिया और युवती ने अपना नाम लिलीयन न्यायसिरी पुत्री मोरिस सामवेल निवासी केन्या बताया.