दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेटलैंड और बर्ड सेंचुरी की विदेशी पक्षियों ने बढ़ाई रौनक, पर्यटकों के बीच दिखा सेल्फी का क्रेज - FOREIGN BIRDS IN NOIDA

विदेशी पक्षी उन देशों से ज्यादा आते हैं जहां बर्फबारी होती है, यह पक्षी मार्च के महीने तक यहां पर रहते हैं.

वेटलैंड और बर्ड सेंचुरी में आने लगे हैं विदेशी पक्षी
वेटलैंड और बर्ड सेंचुरी में आने लगे हैं विदेशी पक्षी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 9, 2025, 7:07 AM IST

Updated : Jan 9, 2025, 8:11 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सर्दी का मौसम आते ही जहां आम लोग सर्दी से प्रभावित होते हैं, वहीं कुछ विदेशी पक्षी भी है जो काफी संख्या में नोएडा आते हैं. विदेशी पक्षी नोएडा के ओखला पक्षी विहार के साथ ही गौतमबुद्ध नगर के तमाम वेटलैंड में आते हैं. जिनकी देखरेख और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी फॉरेस्ट विभाग निभाने का काम करता है. किसी के द्वारा पक्षियों का शिकार ना किया जा सके, इसके लिए दिन और रात में वन विभाग द्वारा निगरानी की जाती है.

डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जगह-जगह पर टावर बनाए गए जहां पर दूरबीन की मदद से पक्षियों की निगरानी की जाती है. सबसे अधिक साइबेरिया के पक्षी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के वेटलैंड में आते हैं. विदेशी मेहमान की सुरक्षा के साथ ही उनके चारे की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाती है. पर्यटकों का आवागमन भी खूब हो रहा है. लोग फोटोग्राफी करने के साथ ही सेल्फी भी खूब लेते है.

वेटलैंड और बर्ड सेंचुरी में आने लगे हैं विदेशी पक्षी (ETV Bharat)

सवा सौ से अधिक प्रजाति के विदेशी पक्षी नोएडा आते हैं:नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पक्षी विहार और वेटलैंड में करीब सवा सौ प्रजाति के विदेशी पक्षी आते हैं, यह जानकारी देते हुए डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी वेटलैंड और बर्ड सेंचुरी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह एरिया पूरी तरह से प्रतिबंधित है, किसी प्रकार का शिकार या पक्षियों को पकड़ने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. इस तरह का कृत्य अगर कोई करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ हम कार्रवाई भी करते हैं.

पक्षियों के देखने के लिए पर्यटकों का इजाफा: प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि फॉरेस्ट कर्मचारी भी समय-समय पर पूरी निगरानी बनाए रखते हैं. उन्होंने बताया कि ओखला पक्षी विहार के साथ ही सूरजपुर और धनौटी वेटलैंड में भी काफी संख्या में विदेशी पक्षी आ रहे हैं, और इस बार पक्षियों का आना तेजी से शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि ठंडे देशों में इस समय बर्फ तेजी से पड़ रही है, जिसके चलते विदेशी पक्षी वहां से पलायन करके यहां आ रहे हैं. डीएफओ ने यह भी बताया कि पक्षियों की फीडिंग की व्यवस्था भी पर्याप्त मात्रा में की गई है, ताकि उन्हें यहां विचरण करने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके. विदेशी पक्षियों के आने के चलते इन जगहों पर पर्यटक भी खूब आ रहे है.

ठंड और बर्फबारी के कारण विदेशी पक्षी आते हैं यहां: प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड के मौसम में खास तौर सेगैडवाल, गुच्छेदार बत्तख,आम पोचार्ड, उत्तरी शॉनलर, रेड कॉमन पोचार्ड, यूरीज़न कोट, गुल,प्लामिंगो, सामान्य चैती, चम्मच बिल, ग्रैलाल ढीला, लाल मुंड्या और चित्तीदार उल्लू यहा आते है. उन्होंने बताया कि नोएडा आने वाले विदेशी पक्षियों में सबसे अधिक पक्षी वह है, जिन देशों में अत्यधिक ठंड के समय में बर्फबारी होती है, यह पक्षी मार्च के महीने तक यहां पर रहते हैं और यह फिर धीरे-धीरे वापस चले जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः

प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हुआ पटना, राजधानी जलाशय में अद्भुत नजारा

प्रवासी पक्षियों का रैन बसेरा बना बिहार, वन विभाग रख रहा ख्याल

प्रवासी पक्षियों से एक बार फिर गुलजार हुआ राजधानी का जलाशय, मन मोह रही पक्षियों की चहचहाहट

Last Updated : Jan 9, 2025, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details