लखनऊः उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी में इस सत्र 2024-25 से बैचलर आफ विजुअल आर्ट्स (बीवीए) चित्रकला पाठ्यक्रम का संचालन किया जाएगा. इसका प्रस्ताव भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय (Bhatkhande Sanskriti University) में कुलपति प्रोफेसर मांडवी सिंह की अध्यक्षता में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पास कर दिया गया. बैठक में विश्वविद्यालय में संचालित होने वाले डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को भी सहमति प्रदान की गई.
अभी तक उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी में डिप्लोमा स्तर के ही प्रोग्राम संचालित होते थे. पर इस संस्थान के विश्वविद्यालय से जुड़ने के बाद यहां पर डिग्री लेवल के प्रोग्राम शुरू करने का रास्ता शासन साफ कर दिया था. भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के घटक महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में समर्थ पोर्टल के माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की कार्रवाई को पूरा करने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय के सभी विभागों और घटक संस्थानों में अध्ययन मंडल की संस्कृति को भी अनुमोदन प्रदान किया गया है.
एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव (Photo Credit- ETV Bharat) बैठक में विश्वविद्यालय के शोध सलाहकार समिति की संस्कृतियों के आधार पर रिसर्च स्कॉलर को पीएचडी की उपाधि प्रदान करने की सहमति बनी है. दूसरे शिक्षण संस्थानों के साथ शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक आधार प्रदान के लिए एमओयू के विस्तार प्रयास व सकारात्मक स्वरूप प्रदान किए जाने का निर्णय भी लिया गया है. इसके अलावा यूजीसी में विश्वविद्यालय 2 एफ की सूची में सम्मिलित किया गया है. भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सदस्य के रूप में विश्वविद्यालय पंजीकृत किया गया है. इसकी जानकारी भी सदस्यों को दी गई.
उत्तर प्रदेश ललित कला अकादमी में स्नातक विषयों में होंगे प्रवेश (Photo Credit- ETV Bharat) एकेडमिक काउंसिल में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी-
- नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए निर्धारित स्ट्रक्चर को मंजूरी दी गई.
- आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की जाएगी.
- घटक संस्थान उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में सत्र 2023-24 के एमए पाठ्यक्रम को मंजूरी दी गई.
- अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सत्र 2023-24 के बीवीए पाठ्यक्रम का संचालन को मंजूरी दी गई.
- बिरजू महाराज कथक संस्थान में सत्र 2024-25 से कत्थक नृत्य, शास्त्रीय गायन एवं तबला विधाओं में विश्वविद्यालय के नियम अनुरोध डिप्लोमा और डिग्री पाठ्यक्रम शुरू करने का अनुमोदन दिया गया.
ये भी पढ़ें-यूपी गजब है; इस शहर में 'भूतों' के भी बन जाते हैं DL, धड़ाधड़ बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस - Online Driving License