नई दिल्ली:आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नाम के सुझाव के लिए सोमवार को प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में रायशुमारी की गई है. दिल्ली की प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी को ऑब्जर्वर बनाया गया था. इसमें रायशुमारी करने वालों में पिछली बार विधानसभा चुनाव लड़े बीजेपी प्रत्याशी, एमसीडी पार्षद, जिला अध्यक्ष, निवर्तमान जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री शामिल रहे है.
दिल्ली की प्रत्येक लोकसभा सीट से 4 से 5 लोगों के नाम का सुझाव दिए गए है. लेकिन कार्यकर्ताओं में उत्साह इतना अधिक था कि इससे अधिक नामों के सुझाव दिए गए।. कुल मिलाकर दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए 40 से 45 नामों के सुझाव मिले हैं.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नई दिल्ली संसदीय सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट में केंद्रीय मंत्री समेत अन्य नए नाम शामिल है. बता दें कि इस लिस्ट तैयार करने के लिए वेदव्यास महाजन और प्रदेश महामंत्री कमलजीत सहरावत को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था.
पार्टी सूत्रों का कहना है कि यहां से जिन नामों के सुझाव मिले हैं, उनमें दो चर्चित नाम हैं. इसमें से एक केंद्रीय मंत्री का नाम भी शामिल है. ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के लिए पूर्व मेयर राजा इकबाल सिंह और अन्य एक पदाधिकारी को ऑब्जर्बर बनाया गया था. वहीं साउथ दिल्ली दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट के लिए अशोक देवराहा और जय भगवान अग्रवाल को ऑब्जर्वर बनाया गया था.