चंपावत:दीपावली त्योहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग चंपावत के द्वारा पूरे जिले में खाद्य पदार्थ की शुद्धता को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जिले के टनकपुर-बनबसा इलाकों में विभागीय अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गई. खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी से जहां स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं छापेमारी के दौरान तेल, मसाले समेत आठ खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए गए. साथ ही दुकानों में मिले एक्सपायरी तेल व चिप्स आदि को मौके पर नष्ट कर कड़ी हिदायत दी गई.
दीपावली पर्व को लेकर चंपावत के खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा जिले के तराई इलाके के टनकपुर-बनबसा क्षेत्र के बाजारों में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की गई. इस मौके पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी ने टीम के साथ बनबसा और टनकपुर नगर में जरनल स्टोर, होटल, मिठाई की दुकान और रेस्टोरेंट में छापेमारी की.
चंपावत में खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी (VIDEO- ETV Bharat) टीम ने दुकानों में मिठाई, तेल, सूजी, मसाले सहित अन्य खाद्य पदार्थों का निरीक्षण किया. साथ ही कई दुकानों में एक्सपायरी तेल, चिप्स आदि खाद्य पदार्थ पाए जाने पर खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट किया और दुकान स्वामियों को सख्त चेतावनी जारी की. जबकि शासन के निर्देश पर रेस्टोरेंट, होटल कर्मचारियों को हेड कैप, ग्लव्ज पहनने के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और रेस्टोरेंट किचन में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए.
खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रभारी अभोहित अधिकारी अनिल मिश्रा द्वारा बताया गया कि टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में चलाए गए छापेमारी अभियान में कुछ तेल, मसालों आदि खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए. जिन्हे जांच हेतु रुद्रपुर भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के उपरांत अगर सैंपल फेल होते हैं तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इसके साथ ही राज्य के बाहर से आने वाले खोया, पनीर समेत अन्य खाद्य सामान की चेकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःमिठाई के कारखानों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, गंदगी और रंगीन मिठाइयां देख भड़के अधिकारी, जांच के लिए भेजे सैंपल