बालोद :देश के तिरुपति मंदिर प्रसाद मामले के बाद अब बालोद जिले के भी बड़े मंदिरों में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा साथ ही इसके तहत मंदिरों में बनने वाले प्रसादों की जांच की जाएगी. इसी में बालोद जिले के सबसे बड़े शक्तिपीठ मां गंगा मैया मंदिर में नवरात्रि के पूर्व प्रसाद की जांच करने खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची. जहां पर ये पता चला कि नवरात्रि या विशेष पर्व के अलावा बाकी दिन सूखे मेवा जैसे नारियल, इलायची, मूंगफली के प्रसाद बांटे जाते हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेश सूर्यवंशी ने बताया कि देश के तिरुपति मंदिर में प्रसाद में मिलावट की घटना के बाद हमने सतर्कता से सभी प्रमुख मंदिरों के प्रसाद को जांच करने का निर्णय लिया है.
''सभी प्रसाद सुपरविजन में है.टीम मंदिरों में जांच कर रही है. वहीं नवरात्रि का पर्व आने वाला है. तो इस समय भी विशेष रूप से प्रसाद की जांच की जाएगी.'-महेश सूर्यवंशी, CMHO
खाद्य विभाग हुआ सक्रिय : आपको बता दें कि हिंदुओं के आस्था के खिलवाड़ से जुड़े इस विषय में शासन एवं प्रशासन ने काफी गंभीरता दिखाई है. अब सभी मंदिरों के प्रसाद में जांच की बात सामने आ रही है.खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी भारत पटेल बालोद जिले के सबसे बड़े गंगा मैया मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रसाद का सैंपल लिया.