पटना:दिवाली खुशियां मनाने का त्यौहार है. आधुनिक दौर में दिवाली के दिन दीप जलाने के बाद लोग जमकरपटाखे से आतिशबाजी करते हैं. ऐसे में हड़बड़ी में कई बार दीप जलाने में हाथ जल जाता है. इसके अलावा दीपावली के दिन जो लोग पटाखे फोड़ने के शौकीन है, वो अक्सर पटाखे से हाथ, मुंह और आंख जला लेते हैं. हम बताएंगे कि कैसे इन घटनाओं से कैसे बचे और यदि ऐसी घटनाएं होती है तो क्या उपाय करें.
बच्चों का रखें खास खयाल: पटना की प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निम्मी रानी ने बताया कि दिवाली के दिन हड़बड़ी में लोग हाथ जला लेते हैं. दीप अथवा पटाखों से सबसे अधिक बच्चे जलते हैं. ऐसे में कोई भी ज्वलनशील सामान को जलाने से पहले सावधानी बरते और आसपास खुला स्पेस रखें. ज्वलनशील सामान के आसपास बच्चों को नहीं जाने दें. यदि दीप जला रहे हैं तो उसके आसपास कपड़े और कागज की कोई सामान नहीं होने चाहिए. इसके अलावा यदि पटाखे फोड़ रहे हैं तो पटाखे से दूरी बनी होनी है.
जलने पर करें ये उपाय:डॉ निम्मी रानी ने बताया कि यदि किसी कारण हाथ पैर जलते हैं तो तुरंत साफ पानी से धोकर बर्फ की सिकाई करें. इसके अलावा साफ पानी में बर्फ डालकर उसमें जो हिस्सा जला है उसे डाल कर रखें. इसके बाद हल्दी का लेप लगाए अथवा बाजार में बरनोल जैसे कई एंटीबायोटिक आते हैं जो जलने पर इस्तेमाल होते हैं, उसका प्रयोग करें. यदि गंभीर जख्म है तो बर्फ से सिकाई करते हुए अस्पताल जाएं और डॉक्टर से संपर्क करें.