बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 2:59 PM IST

ETV Bharat / state

लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव का विदेश में जलवा, मॉरीशस में किया परफॉर्म - Manisha Srivastava

Manisha Srivastava In Mauritius: लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव अपनी गायकि के लिए देश ही नहीं ब्लकि विदेश में भी मशहूर हैं. मॉरीशस में मिनिस्ट्री ऑफ आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज ने तीन दिवसीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें मनीषा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. यहां देखें विडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव (ETV Bharat)

पटना: मॉरीशस में मिनिस्ट्री ऑफ आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज द्वारा तीन दिवसीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया गया था. यह आयोजन 6 मई से 8 मई मॉरीशस में आयोजन हुआ. भोजपुरी महोत्सव में बिहार के विभिन्न कलाकारों को निमंत्रण दिया गया था, जिसमें भोजपुरी लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव भी शिरकत की.

मनीषा श्रीवास्तव ने लोकगीत से बांदा समां: उद्घाटन सत्र में मॉरीशस के प्रधानमंत्री मौजूद रहे. समारोह में बिहार की बेटी लोक गीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने एक से बढ़कर एक लोकगीत गाकर समां बांधा. मनीष श्रीवास्तव का कहना है कि "मैं बिहार की माटी से जुड़ी हूं और मेरा यह सौभाग्य है कि विदेश में भी अपनी माटी के गीत को लोगों के बीच सुनाने का काम किया. मेरे गीतों को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया." उन्होंने कहा कि मैनें भोजपुरी और भोजपुरी संस्कृति के कण-कण में स्थापित भगवान राम के जन्मोत्सव गीत सोहर के साथ साथ अपने लोकगीत की प्रस्तुति दी है.

लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव (ETV Bharat)

विदेश में भी भोजपुरी का जलवा: अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की खुशी देश नहीं बल्कि विदेश में भी है. जब रामलाल का वर्णन उन्होंने अपने लोकगीत के माध्यम से किया तो उपस्थित श्रोताओं द्वारा तालियों से ताल मिलाते हुए साथ दिया गया. जिसे देखकर उनका मन प्रसन्न हो गया. विदेश में भी भोजपुरी के गीत को बहुत ही आत्मियता के साथ सुना गया.

अश्लील गानों पर लगे रोक: मनीषा श्रीवास्तव का कहना है कि भोजपुरी लोकगीत की पहचान देश और दुनिया में है. पूरी दुनिया में भोजपुरी की माटी से जुड़े गीत को सुना जा रहा है. खासकर वैसे भोजपुरी कलाकारों को इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि जो कलाकार लोगों के बीच अश्लील गाना परोस कर कामयाबी पाना चाहते हैं. उन्हें कामयाबी तो जल्दी मिल जाती है लेकिन इसे अपनी माटी की आवाज धूमिल होती है.

लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव (ETV Bharat)

"मैंने शुरू से लोकगीत के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है और इसी का नतीजा है कि मुझे विदेश में भी अपने लोकगीत के माध्यम से, अपने माटी की पहचान को परोसने का मौका मिला. यह बहुत ही शानदार आयोजन था और यह आयोजन में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है."-मनीषा श्रीवास्तव, लोकगीत सिंगर

पढ़ें-मनीषा श्रीवास्तव का राम भजन रिलीज, स्मृति ईरानी ने 'बड़ा निक लागे राघव जी के गउवां' को किया लॉन्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details