पटना: मॉरीशस में मिनिस्ट्री ऑफ आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज द्वारा तीन दिवसीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन किया गया था. यह आयोजन 6 मई से 8 मई मॉरीशस में आयोजन हुआ. भोजपुरी महोत्सव में बिहार के विभिन्न कलाकारों को निमंत्रण दिया गया था, जिसमें भोजपुरी लोकगीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव भी शिरकत की.
मनीषा श्रीवास्तव ने लोकगीत से बांदा समां: उद्घाटन सत्र में मॉरीशस के प्रधानमंत्री मौजूद रहे. समारोह में बिहार की बेटी लोक गीत गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने एक से बढ़कर एक लोकगीत गाकर समां बांधा. मनीष श्रीवास्तव का कहना है कि "मैं बिहार की माटी से जुड़ी हूं और मेरा यह सौभाग्य है कि विदेश में भी अपनी माटी के गीत को लोगों के बीच सुनाने का काम किया. मेरे गीतों को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया." उन्होंने कहा कि मैनें भोजपुरी और भोजपुरी संस्कृति के कण-कण में स्थापित भगवान राम के जन्मोत्सव गीत सोहर के साथ साथ अपने लोकगीत की प्रस्तुति दी है.
विदेश में भी भोजपुरी का जलवा: अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की खुशी देश नहीं बल्कि विदेश में भी है. जब रामलाल का वर्णन उन्होंने अपने लोकगीत के माध्यम से किया तो उपस्थित श्रोताओं द्वारा तालियों से ताल मिलाते हुए साथ दिया गया. जिसे देखकर उनका मन प्रसन्न हो गया. विदेश में भी भोजपुरी के गीत को बहुत ही आत्मियता के साथ सुना गया.