नई दिल्ली :दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा. जिसके चलते यातायात काफी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी मौसम में ज्यादा सुधार के आसार नहीं है. आज घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके अलावा लो विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं.
दिल्ली में कोहरे का कहर आज भी जारी, लो विजिबिलिटी के कारण 11 ट्रेनें लेट, कई फ्लाइट्स भी प्रभावित - fog in delhi
trains delayed due to low visibility: राजधानी दिल्ली में कोहरे का कहर बरकरार है. कोहरे के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में आज एक बार फिर अगल-अगल जगहों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें लेट हैं. वहीं लो विजिबिलिटी के कारण IGI हवाई अड्डे पर कई फ्लाइट देरी से चल रही हैं और कुछ फ्लाइट रद्द हो गई हैं.
Published : Jan 20, 2024, 10:49 AM IST
विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें 6 घंटे तक कि देरी से चल रही हैं. यदि ट्रेने गंतव्य पर समय से नहीं पहुंचेगी तो वापसी में उनका संचालन भी देरी से हो पाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी होगी. उत्तर रेलवे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुजराव को क्षेत्र एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट लेट से चल रही है. पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2:15 घंटे देरी से चल रही है. आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 2 घंटे, अंबेडकर नगर- कटरा 1 घंटे, मुजफ्फरपुर- आनंद विहार एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, मानिकपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस सवा 1 घंटे देरी से चल रही है.
इसके अलावा कामाख्या दिल्ली- ब्रह्मपुत्र मेल 45 मिनट, जम्मूतवी- अजमेर पूजा एक्सप्रेस 45 मिनट और कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 45 मिनट की देरी से चल रही है. लोग अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति जानने के लिए नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम पर लॉगिन कर देख सकते हैं. इसके अलावा अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही हैं.