कानपुर के इस्कॉन मंदिर में खेली गई फूलों की होली. कानपुर : फूलों की होली खेलने का आनंद तो ब्रज में ही आता है. ब्रज में खेली जाने वाली फूलों की होली की एक झलक शहर के मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में भी देखने को मिलती है. हर वर्ष इस्कॉन कानपुर में पुष्प होली महोत्सव का भव्य रूप से आयोजन किया जाता है. इस बार रविवार को महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. यहां अलग-अलग जिलों से करीब 50 हजार से ज्यादा कृष्ण अनुयायियों ने इस्कॉन मंदिर में राधा माधव के साथ फूलों की होली खेली और हरे कृष्णा हरे राम का जयघोष करते नजर आए.
इस्कॉन मंदिर में प्रस्तुति देंती लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी. मलेशिया और सिंगापुर से मंगाए गए थे विशेष फूल :कानपुर के इस्कॉन मंदिर में शनिवार से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. मंदिर में श्री राधा माधव श्री गौर निताई, श्री जानकी वल्लभ तथा लक्ष्मण और हनुमान जी की प्रतिमाओं को कई विशेष प्रकार के फूलों से सजाया गया. मंदिर में भगवान को मुम्बई से मंगाई गई अनोखी पोशाक पहनाई गई. साथ ही मलेशिया, सिंगापुर समेत कई स्थानों से करीब 10 हजार किलो विशेष प्रकार के फूलों से भगवान का शृंगार और इस्कॉन मंदिर को सजाया गया. फूलों से सजने के बाद मंदिर प्रंगरण बिल्कुल ब्रज धाम जैसा नजर आ रहा था. इस्कॉन मंदिर में राधा-माधव की विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद विशेष फूलों से होली खेली गई और कृष्ण भजनों पर नृत्य किया.
इस्कॉन मंदिर में आयोजित पुष्प होली महोत्सव में पहुंचे लोग. इस्कॉन मंदिर में आयोजित पुष्प होली महोत्सव में फूलों की होली खेलते लोग. लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने सुनाए भजन :इस्कॉन मंदिर में आयोजित होली मिलन महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने कृष्ण भजन होली खेलो रे होली खेलो रे... सुनाया तो मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्तों ने एक दूसरे पर फूलों की बौछार करते हुए जमकर नृत्य शुरू कर दिया. मालिनी अवस्थी ने ब्रज के कई मधुर भजन सुनाए. कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर के जोनल सेक्रेटरी देवकीनंदन प्रभु जी व मंदिर के अध्यक्ष प्रेम हरि नाम प्रभु जी ने कानपुर के डीएम राकेश कुमार पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार समेत अन्य लोगों का स्वागत किया. होली महोत्सव की समाप्ति के पश्चात सभी भक्तों ने कृष्ण प्रसाद ग्रहण किया.
यह भी पढ़ें : Shri Krishna Janmashtami: कानपुर शहर में जन्माष्टमी पर बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने पहले जान लें
यह भी पढ़ें : Shri Krishna Janmashtami 2023: श्रीराम के अवतार थे भगवान कृष्ण, मथुरा की तरह अयोध्या में जन्माष्टमी की धूम