अजमेर:पिछले दिनों से हो रही अतिवृष्टि ने शहर के हालात बिगाड़ दिए हैं. अजमेर उत्तर क्षेत्र में बांडी नदी के आसपास बसी करीब दो दर्जनभर कॉलोनियों में पानी भरा हुआ है. लोग घरों में कैद हैं. आनासागर झील से छोड़ा जा रहा पानी एस्केप चैनल से होता हुआ दौराई और तबीजी गांव के हजारों बीघा खेतों में घुस गया है. इस कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. एस्केप चैनल में पानी के कारण कई जगह यातायात भी बाधित हो गया है.अजमेर के नए जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी कार्मिकों की छुट्टी रद्द कर दी है. सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.
एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह ने बताया कि अजमेर शहर के निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. फायसागर झील और चौरासियावास तालाब से लगातार पानी की आवक होने से आनासागर झील का जलस्तर 17 फीट तक पहुंच गया है. यह जल स्तर खतरे के निशान पर है. झील के तीन चैनल गेट 18-18 इंच खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. लगातार पानी आने से आना सागर झील के समीप बनी हुई कालोनियां जलमग्न हो गई. एसीआर रोड की कॉलोनी, नवग्रह कॉलोनी, साहू का कुआं, महावीर कॉलोनी, वन विहार कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के अलावा आना सागर चौपाटी से लेकर क्रिश्चियन गंज मंदिर और मित्तल अस्पताल से रीजनल चौराहे तक पानी भरा हुआ है.
पढ़ें: आज 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अजमेर में स्कूल-ऑफिस बंद
आनासागर का पानी मचा रहा है तबाही:आनासागर झील से छोड़ा गया पानी निचले क्षेत्रों में तबाही मचा रहा है. सुभाष उद्यान बजरंगगढ़ सड़क पर आवागमन 2 दिन से बंद है. चैनल गेट से निकल रहा झील का पानी एस्केप चैनल से उफान मार कर सड़क पर बह रहा है. कालबाग, मेडिकल कॉलेज, सुंदर विलास, जयपुर रोड पर आवागमन बंद है. सड़कों पर आने से 2 से 3 फिट पानी भर गया है. सुंदर विलास क्षेत्र में एस्केप चैनल के नजदीक मकान पर भी खतरा मंडरा रहा है. दक्षिण क्षेत्र में भी एस्कॉर्ट चैनल पूरे उफान पर है. श्रीनगर रोड स्थित धान का बस्ती में पानी भर गया है. हालांकि, यहां किसी तरह की नुकसान की खबर नही है. कई जगहों पर बाबा रामदेव के भंडारे लगाए गए थे. इन भंडारों में भी पानी भर गया है. पानी के भराव होने के कारण यात्री परेशान हो रहे हैं.
गोविंदगढ़ में चल रही है चादर:इधर, आनासागर का पानी खानपुरा होता हुआ दौराई, तबीजी होते हुए पीसांगन पंहुचकर आगे गोविंदगढ़ बांध जा रहा है. यहां 15 दिन से चादर चल रही है. यह पानी आगे बालोतरा की ओर जा रहा है. तबीजी गांव के सैकड़ों बीघा खेतों में ओवरफुल पानी घुस गया है. जिससे किसानों की फसले तबाह हो चुकी है.