नई दिल्ली:दिल्ली के बवाना इलाके से होकर गुजरने वाली मूनक नहर के अचानक टूटने से बड़ा हादसा हो गया. नहर के टूटने से इसका पानी बवाना जेजे कॉलोनी में जा घुसा, जिससे बवाना जलमग्न हो गया. बवाना में अचानक हुए इस हादसे के बाद अब राजनीतिक लोगों के भी आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस हादसे के बाद उत्तर पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सांसद योगेंद्र चंदोलिया मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मौजूदा हालात का जायजा लिया.
सांसद चंदोलिया ने प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने बताया कि पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई है. नहर के टूट जाने के बाद पानी का इतना भारी प्रेशर था कि नहर का पूरा पानी लोगों के घरों तक में घुस चुका है. उन्होंने कहा कि प्रशासन एक्टिव मोड में है. जब तक नहर का पानी पूरी तरह से नहीं सूख जाता तब तक विभाग को इंतजार जरूर करना पड़ेगा.