भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, अकबरनगर, नाथनगर, यूनिवर्सिटी कैंपस, आदमपुर मोहल्ला, मायागंज अस्पताल, घोघा, कहलगांव, पीरपैंती और नवगछिया के इलाकों में काफी तेजी से पानी फैल रहा है. जिससे कि जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. नदी से सटे मैदानी भाग जलमग्न हो गया हैं. तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है. 110 छात्राओं को ट्रैक्टर से रेस्क्यू किया गया.
आम जनजीव अस्त व्यस्तः नवगछिया से सटे लत्तीपाकर गांव के रास्ते में 14 नंबर रोड पर पानी का तेज बहाव हो रहा है. घुटने भर पानी में लोग आवागमन कर रहे थे. ईटीवी भारत से बातचीत में लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग है. इस रोड से करीब 8 से 10 गांव जुड़े हुए हैं. आगे और भी खतरनाक तरीके से पानी रोड पर बह रहा है. कई लोग अपने घरों को छोड़ कर ऊंचे जगहों पर शरण लिए हुए हैं.
प्रशासन के खिलाफ नाराजगीःवहां मौजूद लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. लोगों का कहना है कि तीन दिनों से वे लोग एक टाइम खाना खा रहे हैं. क्यों एक टाइम खाना खा रहे हैं, इस बारे में लोगों का कहना था शौचालय जाने में काफी परेशानी हो रही है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऊंचे जगह पर सामूहिक शौचालय का निर्माण करवाए. सामुदायिक किचन की व्यवस्था करवाई जाए. उनका यह भी कहना था कि जहां सामुदायिक किचन है वहां बिचौलिए सक्रिय हो जाते हैं.