उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में बाढ़ का कहर; 24 गांव में घुसा गंगा का पानी, फसलें डूबीं - Flood in Amroha - FLOOD IN AMROHA

दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बिजनौर बैराज से देर रात पानी छोड़ा गया है, जिससे अमरोहा की धनौरा तहसील क्षेत्र के कई गांव में पानी आ गया है. बाढ़ का पानी आने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को खाने-पीने के साथ-साथ पशुओं के चारे लाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
बाढ़ डूबी अपनी फसल को बचाने की कोशिश करते किसान. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 3:59 PM IST

अमरोहा: यूपी कई जिलों में इन दिनों बाढ़ का कहर है. भारी बारिश और बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से नदियां उफान पर हैं. इससे मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जनपद में भी हालात बेकाबू हो गए हैं. बिजनौर के बांध से पानी छोड़े जाने के कारण यहां गंगा नदी उफान पर है. अमरोहा के खादर इलाके क्षेत्र में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल. खेतों में पांच-पांच फीट गहरा पानी जमा हो गया है. इससे फसले नष्ट हो गई हैं.

अमरोहा में बाढ़ की स्थिति के बारे में बताते ग्रामीण. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. बिजनौर बैराज से देर रात पानी छोड़ा गया है, जिससे अमरोहा की धनौरा तहसील क्षेत्र के कई गांव में पानी आ गया है. बाढ़ का पानी आने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को खाने-पीने के साथ-साथ पशुओं के चारे लाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल बाढ़ की चपेट में आए गांव में इमरजेंसी में इन दिनों एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पा रही है. कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला है कि मरीज को गोदी में उठाकर लाते समय अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो जाती है. वहीं अभी तक इन गांव में शासन प्रशासन ने कोई-कोई राहत सामग्री नहीं पहुंचाई है. ग्रामीणों का कहना है कि यही हालात रहे तो खाने के भी लाले पड़ जाएंगे.

हर साल बाढ़ के हालातों से लड़ते हैं खादर क्षेत्र के ये गांव:अमरोहा जिले में हर साल बाढ़ से हालात खराब हो जाते हैं. हर वर्ष लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है. वहीं इन गांव में बीमारी भी पनप जाती है. क्योंकि, गंदा पानी भरा रहता है, जिससे मच्छर आदि के कारण गांव वाले बीमार हो जाते हैं. लेकिन उन्हें समय पर सही इलाज नहीं मिल पाता. अभी तो आने वाला समय ही बताया कि शासन प्रशासन द्वारा क्या इन्हें कोई राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बाढ़ क्षेत्र में जाकर राहत कार्य करें.

ये भी पढ़ेंःउन्नाव में बाढ़ का कहर; घरों-स्कूलों में घुसा पानी, जॉब पर नहीं जा पा रहे लोग, राशन की दिक्कत बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details