बोकारो: 28 फरवरी से बोकारो एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होनी थी, लेकिन एक बार फिर से उड़ान सेवा शुरू होने पर ग्रहण लग गया है. गुरुवार को सिविल एविएशन डिपार्टमेंट पूर्वी जोन की रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर निवेदिता दुबे ने एयरपोर्ट का दौरा किया और अब तक की गई कार्रवाई और निर्माण कार्य का जायजा लिया है. इस संबंध में उन्होंने सुरक्षा संबंधित तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उनके साथ एयरपोर्ट सुरक्षा के निदेशक भी मौजूद थे.
सिविल एविएशन डिपार्टमेंट की रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ने बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी से मुलाकात कर सतनपुर पहाड़ी पर लाइट लगाने के दिशा में काम करने की बात कही. उन्होंने जिला स्तर से होने वाली कार्रवाई में तेजी लाने से संबंध में चर्चा की. निवेदिता दुबे ने कहा कि अभी समीक्षा की जा रही है. एयरपोर्ट कब से शुरू होगा उसके समय के बारे में कुछ नहीं बोला जा सकता है. उन्होंने कहा कि कई एजेंसी से कॉर्डिनेट किया जाएगा.
बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने एयरपोर्ट के शुरू होने में हो रहे विलंब के कारण एयरपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 6 वर्षों से एयरपोर्ट शुरू होने की कार्रवाई चल रही है, पता नहीं किस स्तर से कमी रह रही है. बिरंची नारायण ने कहा कि एक बार फिर से 31 मार्च का समय निर्धारित किया गया है.