झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा पर लगा ग्रहण, जानिए कब से शुरू होगी विमानों की आवाजाही - बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान

Flight service has not started from Bokaro. पिछले कई सालों से बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की कवायद की जा रही है. लेकिन ये हो नहीं पा रहा है. माना जा रहा था कि 28 फरवरी 2024 के एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा. लेकिन फिलहाल इसमें काफी काम बाकी है और ये कहा नहीं जा सकता है कि यहां से विमानों की आवाजाही कब से शुरू होगी.

Flight service has not started from Bokaro
Flight service has not started from Bokaro

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 9:10 PM IST

निवेदिता दुबे और बिरंची नारायण का बयान

बोकारो: 28 फरवरी से बोकारो एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होनी थी, लेकिन एक बार फिर से उड़ान सेवा शुरू होने पर ग्रहण लग गया है. गुरुवार को सिविल एविएशन डिपार्टमेंट पूर्वी जोन की रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर निवेदिता दुबे ने एयरपोर्ट का दौरा किया और अब तक की गई कार्रवाई और निर्माण कार्य का जायजा लिया है. इस संबंध में उन्होंने सुरक्षा संबंधित तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान उनके साथ एयरपोर्ट सुरक्षा के निदेशक भी मौजूद थे.

सिविल एविएशन डिपार्टमेंट की रीजनल एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ने बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी से मुलाकात कर सतनपुर पहाड़ी पर लाइट लगाने के दिशा में काम करने की बात कही. उन्होंने जिला स्तर से होने वाली कार्रवाई में तेजी लाने से संबंध में चर्चा की. निवेदिता दुबे ने कहा कि अभी समीक्षा की जा रही है. एयरपोर्ट कब से शुरू होगा उसके समय के बारे में कुछ नहीं बोला जा सकता है. उन्होंने कहा कि कई एजेंसी से कॉर्डिनेट किया जाएगा.

बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने एयरपोर्ट के शुरू होने में हो रहे विलंब के कारण एयरपोर्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 6 वर्षों से एयरपोर्ट शुरू होने की कार्रवाई चल रही है, पता नहीं किस स्तर से कमी रह रही है. बिरंची नारायण ने कहा कि एक बार फिर से 31 मार्च का समय निर्धारित किया गया है.

गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बोकारो हवाई अड्डा के परिचालन की तारीख 28 फरवरी 2024 मुकर्रर की थी. लेकिन अभी तक तैयारी पूरी नहीं हुई है. बोकारो एयरपोर्ट पर ग्राम सेवा के तहत हवाई सेवा शुरू करनी है. सेवा शुरू करने की कवायद पिछले पांच साल से चल रही है.

ये भी पढ़ें:

बोकारो से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए नागर उड्डयन मंत्रालय की कोशिशें तेज, निरीक्षण के लिए पहुंचे उप निदेशक

खुशखबरी: झारखंड के बोकारो एयरपोर्ट से अगले साल 28 फरवरी से शुरू होंगी नियमित उड़ानें

Last Updated : Feb 8, 2024, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details