लखनऊ:आबू धाबी से लखनऊ आने वाली फ्लाइड की बुधवार को अचानक मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण अहमदाबाद डायवर्ट कर दी गई. अहमदाबाद में फ्लाइड की लैंडिंग करने के बाद बीमार यात्री का मेडिकल ट्रीटमेंट करने के बाद करीब 2 घंटे की देरी से विमान को लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया.
बताया जा रहा है कि, आबूधाबी से इंडिगो की विमान संख्या 6E 1457 जिसकी 3.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट लैंड करने का समय था. लेकिन विमान में सवार एक यात्री की तबीयत खराब होने के कारण विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया. आनन फानन में एयरपोर्ट में मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत बीमार यात्री का इलाज किया. विमान करीब 2 घंटे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर खड़ा रहा. बाद में करीब 6 बजे विमान को लखनऊ के लिए रवाना किया गया. इस दौरान विमान में सवार यात्री काफी परेशान होते रहे.