पटना: राजधानी पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. कोहरे के कारण हवाई यात्रा भी लगातार प्रभावित हो रही है. आज भी पटना एयरपोर्ट से दो जोड़ी विमान को रद्द किया गया है. जबकि चार जोड़ी विमान के परिचालन में देरी होगी.
पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाली रद्द फ्लाइट:कोहरे के कारण पटना एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से दो जोडी विमान को रद्द किया गया है. जबकि चार जोड़ी विमान को देर से परिचालित किया जा रहा है. बता दें कि हैदराबाद और दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली विमान को रद्द किया गया है. साथ ही चंडीगढ़, देवघर, रांची और दिल्ली जाने वाली विमान 2 घंटे से ज्यादा विलंब से पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा.
फ्लाइट्स पर कोहरे का असर: फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर 32 जोड़ी विमान का परिचालन किया जा रहा है. विंटर शेड्यूल के अनुसार सबसे पहला विमान हैदराबाद से सुबह 9:55 पर पटना एयरपोर्ट पर लैंड करना है, लेकिन कोहरे के कारण उसको लगातार रद्द करना पड़ रहा है. वैसे ही दिल्ली से सुबह में आने वाले विमान को भी रद्द करना पड़ा है.