महोबा: जिला पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पांच जालसाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से करीब डेढ़ करोड़ के 216 इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण 216 स्मार्ट टीवी, 06 एसी, 04 वाशिंग मशीन सहित 240 सिमकार्ड, एक थम्म मशीन व लैपटॉप बरामद किए है. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
जल्द अमीर बनने के चक्कर में की ठगी
बता दें कि ये सभी शातिर युवक महोबा के ही निवासी है. इन सभी ने जल्द अमीर बनने के चक्कर में ऑनलाइन शॉपिंग को सहारा बनाया. उमाशंकर, अजयपाल, लवकेश, आकाश और रविन्द्र के घर और गोदाम स्मार्ट टीवी और इलेक्ट्रोनिक सामान से भर गए तो, इन्होंने इन सामान को बेचने की योजना बनाई और पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
एक आरोपी सिम बेचने का काम करता था.
वहीं, पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर फर्जी नाम पते से ऑनलाइन अकाउंट बनाते थे और फिर इन्हीं अकाउंट का प्रयोग कर महंगे डिजिटल स्मार्ट टीवी, एसी, वाशिंग मशीन की खरीदारी करते थे. जब युवकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान का आर्डर प्राप्त हो जाता था फिर यह इसे तकनीकी खराबी बता कर ऑर्डर को रद्द कर देते थे. ऑर्डर कैंसिल होने के बाद रिटर्न के लिए डमी सामान की पैकिंग कर उसे कंपनी को वापस भेजते थे. फिर सिम को बंद कर देते थे और क्रेडिट किया पैसा उनके खाते में वापस आ जाता था. बता दें कि इन सभी में से एक आरोपी सिम बेचने का काम करता था. वह दूसरे ग्राहक की आईडी लगाकर सिम निकाल लेता था.