लखनऊ: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने एक अनोखा पांच साल का कोर्स लॉन्च किया है. जिसमें फिल्म, थिएटर और मीडिया स्टडीज को एक साथ पढ़ाने की व्यवस्था की गई है. इस कोर्स की खास बात यह है कि विभिन्न चरणों में छात्रों को सर्टिफिकेट से लेकर पोस्टग्रेजुएट डिग्री तक की उपाधि मिलेगी.
विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर गोविंद पांडे ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश की पहली सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जिसने इस तरह का कोर्स शुरू किया है. इसमें फिल्म, संगीत, थिएटर और मीडिया स्टडीज जैसे विषय शामिल होंगे. छात्रों को हारमोनियम, तबला जैसे वाद्य यंत्रों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को अन्य कोर्स करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसमें सभी आवश्यक हुनर सिखाए जाएंगे.
नए कोर्स के बारे में जानकारी देते प्रोफेसर गोविंद पांडे. (Video Credit; ETV Bharat) कोर्स की विशेषताएं 1 साल: अंडरग्रेजुएट सर्टिफिकेट 2 साल: डिप्लोमा 3 साल: ग्रेजुएट डिग्री 4 साल: बीए ऑनर्स 5 साल: पोस्टग्रेजुएट डिग्री और पीएचडी में प्रवेश के पात्र
एडमिशन प्रक्रिया और फीस:कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. किसी भी विषय से इंटर पास छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं. एक साल की फीस लगभग 7 से 8 हजार रुपये रखी गई है, जिसे स्कॉलरशिप के जरिए वापस लेने का प्रावधान भी है.
छात्रों की प्रतिक्रियाएं: छात्र आकाश यादव ने इस कोर्स को अपनी रुचि के अनुसार बताया और कहा कि इससे उनके भविष्य के लिए कई अवसर खुलेंगे. छात्र अमन गौतम ने कहा कि उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस में पहले से रुचि थी और यह कोर्स उनके लिए सही है. मोहम्मद शहरयार ने भी इस कोर्स को संगीत में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए बेहद उपयोगी बताया. प्रोफेसर पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी में इन छात्रों के लिए बड़े अवसर होंगे, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकेगा.