जामताड़ा: जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नैंगडाडीह पहाड़िया गांव में अज्ञात जानलेवा बीमारी फैल गई है. अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से अब तक गांव के पांच लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दो पहाड़िया जनजाति के ग्रामीण भी शामिल हैं. हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि गांव में आखिर कौन सी बीमारी फैली है, जिससे लोगों की लगातार मौत हो रही है. वहीं जानकारी मिलते ही सरकार से लेकर प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया है.
स्वास्थ्य मंत्री आवश्यक कदम उठाने का दिया निर्देश
जामताड़ा में अज्ञात बीमारी मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से डीसी को बीमारी की रोकथाम करने का निर्देश दिया है. डीसी ने मामले में सिविल सर्जन को एहतियात कदम उठाने का निर्देश दिया हैं, ताकि बीमारी के प्रसार को रोका जा सके. वहीं डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव में पहुंच गई है और ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल गांव में कैंप कर रही है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
बीमारी में ऐसे लक्षण आते हैं नजर
इधर, ग्रामीण भी समझ नहीं पा रहे हैं कि बीमारी का कारण आखिर क्या है. बताया जाता है कि इस बीमारी पर पहले हल्की खांसी शुरू होती है फिर सर्दी के साथ बुखार आता है. साथ ही दस्त जैसे लक्षण भी मरीजों में मिले हैं. इसके बाद मरीजों की हालत खराब हो जाती है और उनकी मौत हो जा रही है.एक सप्ताह के अंदर पांच लोगों की मौत होने की सूचना है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कर रही कैंप
प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के टीम गांव में कैंप कर रही है. साथ ही संभावित मरीजों की जांच की जा रही है और बीमारी लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है. साथ ही लोगों से साफ-सफाई और स्वच्छता का ख्याल रखने की अपील की गई है.
हालात का जायजा लेने डीसी पहुंची गांव