बिजनौर :जिले मेंपांच दिन पहले एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्याकर दी गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि जमीन खरीदारों ने 40 लाख देकर 3 करोड़ 90 लाख की प्रॉपर्टी अपने नाम कराने का दबाव मृतक के ऊपर बना रहे थे. जमीन खरीदारों ने शूटरों से हत्या करवा दी थी. इस घटना में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया.
बाइक पर सवार अज्ञात 2 बदमाशों ने 5 दिन पहले 29 मई की देर शाम को एक प्रॉपर्टी डीलर सुशील की गोली मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर ने इलाज के दौरान अपनी जान गवां दी थी. आपको बता दें कि एक निजी हॉस्पिटल के सामने दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार को गोली मार कर फरार हो गए थे. इस गोलीकांड से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. पुलिस को जैसे ही घटना कि जानकारी मिली तभी पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची और घायल प्रॉपर्टी डीलर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. लेकिन, अस्पताल के डॉक्टर ने सुशील को मृत घोषित कर दिया था. सूचना मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन भी हॉस्पिटल जाकर मृतक के परिवार वालों से मिले थे और स्थानीय पुलिस से जानकारी लेते हुए घटना कि जांच सौंपी थी.
यह भी पढ़ें : गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, वारदात के बाद बाइक से भागे बदमाश, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस - Bijnor Property Dealer Murder