ठगी के आरोप में पांच व्यक्ति गिरफ्तार (वीडियो ईटीवी भारत ब्यावर) बिजयनगर(ब्यावर).फर्जी कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. बिजयनगर थानाधिकारी करण सिंह के नेतृत्व में बिजयनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोहरड़ी निवासी एक व्यक्ति व कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी बिजयनगर करणसिंह ने बताया कि आरोपी बलराम जाट को एक अन्य आरोप में ब्यावर सदर थाने में गिरफ्तार किया गया था. उसकी इत्तला पर थाना क्षेत्र बिजयनगर के घर पर अनुसंधान किया गया. अ
नुसंधान में अनेक चेक बुक एटीएम कार्ड बरामद की गई जिस पर कार्रवाई करते हुए पता चला कि कुरुक्षेत्र के चार लड़कों के खाता खुलवा कर फर्जी कंपनियां बनाकर उन कंपनियों को आगे बेचान किया गया उन कंपनियों में करोड़ों का टर्नओवर करके लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है.
इसे भी पढ़ें: यूटूबर गायक का अपहरण का मामला : फिरौती मांगने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
इसे भी पढ़ें: चेन स्नैचिंग और लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, दो दर्जन से ज्यादा वारदातों का खुलासा
ठगी का तरीका : थानाधिकारी करणसिंह ने बताया की लोरडी निवासी बलराम ने कुरुक्षेत्र के चार व्यक्तियों के आधार और आइडी लेकर फर्जी कंपनियां खोली और उनको छोटी-मोटी रकम देकर सभी एटीएम बैंक पासबुक चेक बुक आदि लेकर उन कंपनियों को अन्य व्यक्तियों को बेचान कर दिया और जिन व्यक्तियों ने उन कंपनियों को लिया उनमें करोड़ों का टर्न ओवर कर दिया लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी का आरोप है. बिजयनगर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे जिनको कम्पनियां बेची गई है उनकी जानकारी लेकर मामले का अनुसंधान कर रही है.