उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री पुरस्कार के लिए पांच ग्राम पंचायत चयनित, कमालुद्दीनपुर ने लगातार दूसरी बार जीता अवॉर्ड, विकास के लिए मिले 35 लाख अतिरिक्त - Chief Minister Award 2024

फर्रुखाबाद जिले में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए कुल 580 ग्राम पंचायतों ने आवेदन दिए थे. जिसमें से 5 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया. कमालुद्दीनपुर पंचायत को पहला तो निनौआ को मिला दूसरा पुरस्कार. चयनित ग्राम पंचायतों को विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि मिले.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 10:53 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में शासन की ओर से मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया. जिसमें बेहतर काम करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किए जाने के साथ ही ग्राम पंचायत को विकास के लिए अतिरिक्त बजट दिए जाते हैं. योजना के तहत ब्लॉक राजेपुर की ग्राम पंचायत कमालुद्दीनपुर को लगातार दूसरी बार पुरस्कार मिला है. ग्राम पंचायत को इस बार प्रथम पुरस्कार के साथ 35 लाख की अतिरिक्त धनराशि विकास कार्यों के लिए मिली है.

निनौआ को दूसरा तो रामपुर मांझगांव को तीसरा पुरस्कार:वहीं इस साल द्वितीय पुरस्कार ब्लॉक बड़पुर की ग्राम पंचायत निनौआ को मिला है जिसको तीस लाख की अतिरिक्त राशि मिली है. ब्लॉक कमालगंज के गांव रामपुर मांझगांव को तृतीय पुरस्कार के तहत 20 लाख और बड़पुर के ही भाऊपुर खुर्द को चतुर्थ पुरस्कार में 15 लाख रुपए और कायमगंज ब्लॉक की मिस्तनी ग्राम पंचायत को पांचवीं पुरस्कार के तौर पर 10 लाख रुपए की धनराशि मिली है.

पुरस्कार के लिए 50 मानक थे निर्धारित:शासन की ओर से पुरस्कार के लिए सात खंडों में विभाजित मूल्यांकन पत्र में 50 मानक निर्धारित किए गए थे. इनमें विधवा, वृद्धा अवस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, खेल मैदान, जन्म मृत्यु पंजीकरण, विद्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पंचायत सचिवालय,गौशाला, पौधारोपण,विद्यालय की कायाकल्प, रोजगार,राशन सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक से ऋण, टीकाकरण, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण और ग्राम सभा में नियमित बैठके जैसे मानक शामिल किए गए.

अच्छे काम का सम्मान:प्रथम पुरस्कार पाने वाली ग्राम पंचायत कमालुद्दीनपुर की ग्राम प्रधान रितु पाठक ने बताया कि ग्राम पंचायत में बेहतर विकास कार्यों के लिए पुरस्कार मिला है. खंड विकास अधिकारी प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि पुरस्कार पाने वाले प्रधान व सचिव से अन्य प्रधान व सचिव को सीख लेनी चाहिए. अच्छा कार्य किया है इसीलिए उनको ऐसा सम्मान मिला है.


यह भी पढ़ें :अगस्त 2010 से पूर्व नियुक्त सहायक अध्यापकों के लिए टीईटी अनिवार्य नहीं, हाईकोर्ट ने किया स्पष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details