मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पांच शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सभी मामलों में पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.
असम के कारोबारी की मिली डेड बॉडी : मुसहरी थाना क्षेत्र के रजवाड़ा बुढ़ी गंडक में एक अधेड़ की डेड बॉडी मिली है. जिसकी पहचान कृष्ण कमल महानता के रूप में हुई है. जो विष्णु राम पाल दूसरा बाई लेन बेला टोला कामरूप मेट्रो असम का रहने वाला है. फिलहाल मुसहरी थाना डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बिजनेस में लॉस से थे परेशान : मृतक के पुत्र ने बताया कि पिताजी का बिजनेस में पैसा काफी ज्यादा नुकसान हो गया था. जिस वजह से वह लगातार टेंशन में चल रहे थे. घर भी आते थे तो अजीब-अजीब सी हरकत करते थे. उनकी इच्छा मुजफ्फरपुर रहने की थी, जिस वजह से वह रह रहे थे.
''गुवाहाटी के रहने वाले एक व्यवसायी का डेड बॉडी मुसहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा से पानी में डूबा हुआ बरामद हुआ है. उनके पुत्र से पुलिस की बातचीत हुई है, तो बताया गया है कि पैसे का नुकसान एवं गुम हो जाने की वजह से डिप्रेशन में चल रहे थे. प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. वैसे पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.''- विक्रम सिहाग, मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी
सदर थाना क्षेत्र में सड़क पर मिला युवक का शव : सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में गुरुवार सुबह सड़क किनारे एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला. ग्रामीणों ने गोली मारकर हत्या करने की आशंका जताई है. हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना में मौत की बात बताई है.
''प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क हादसे का प्रतीत होता है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई.''- विनीता, एसडीपीओ टाउन 2
मोतीपुर बूढ़ी गंडक किनारे मिली लाश : मोतीपुर थाना के मोरसंडी गांव स्थित बुढी गंडक नदी किनारे खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर जुटे सैकड़ों की संख्या में प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई है. हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.