हजारीबाग:जेजेएमपी के पूर्व सबजोनल कमांडर राजेश गंझू उर्फ बंधन सहित पांच अपराधियों को हजारीबाग पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है.
पुल और सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर की थी आगजनी
दरअसल, 14 मार्च को बड़कागांव के बलोदर गांव में पुल और सड़क निर्माण कंपनी के साइट पर उग्रवादियों ने धावा बोलकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया ता और फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. इसी मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
हजारीबाग एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि
उग्रवादियों की गिरफ्तारी की पुष्टि हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि उग्रवादी संगठन टीपीसी के धर्मवीर के नाम पर सभी आरोपी क्षेत्र में लेवी की डिमांड करते थे. पुलिस की टीम इनकी लंबे समय से तलाश थी.
कुख्यात उग्रवादी राजेश पर विभिन्न जिलों में 13 से अधिक मामले हैं दर्ज
इसी दौरान कुख्यात राजेश उर्फ बंधन गंझू कटकमदाग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. राजेश पर चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें अपहरण, हत्या, फिरौती, लेवी, रंगदारी, आगजनी, लूट सहित कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि जेजेएमपी छोड़ कर राजेश गंझू ने एक आपराधिक गिरोह खड़ा किया था और क्षेत्र में सक्रिय था. राजेश अपने गुर्गों की मदद से ठेकेदारों, दुकानदारों, होटल संचालकों, बस मालिकों आदि से लेवी की मांग कर रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में राजेश गंझू के अलावे सुरेंद्र गंझू ,एरियल सिंह, सुनील यादव और प्रिंस कुमार सिंह शामिल हैं.
अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद
लाल कंपनी के वाहनों को लेवी के लिए जलाने का प्रयास भी इसी गिरोह के इशारे पर किया गया था. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से दो देसी कट्टा, 303 बोर राइफल के सात कारतूस, धमकी को लेकर फेंका जाने वाला पर्चा के अलावा मोबाइल सहित अन्य सामाग्री बरामद की है.