बेगूसराय: बिहार की बेगूसराय पुलिस ने दो अलग-अलग घटना में कुल पांच अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से दो की गिरफ्तारी चेरियावरियार और खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र से हुई है. तो वहीं, तीन गिरफ्तारी गड़हारा थाना क्षेत्र से हुई है. इस गिरफ्तारी में जिले का टॉप टेन अपराधी नीतीश कुमार भी शामिल है.
कुख्यात अपराधी नीतीश गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, अपराधी नीतीश पर दो लाख का इनाम रखा गया था. उसे बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ के सहयोग से दबोचा गया है. वहीं, पुलिस ने नागमणी महतों गैंग के एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो देसी पिस्टल, चार देसी कट्टा, 63 राउंड जिन्दा कारतूस, तीन मैगजीन भी जब्त किया गया है.
बेगूसराय में हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार अपराधी को थैले के साथ पकड़ा:घटना के संबंध मे बेगूसराय के एसपी मनीष ने बताया की 11 और 12 मार्च की रात चेरियाबरियारपुर थाना को सूचना मिली थी कि खंजापुर गावं स्थित संगीता देवी के घर पर नागमणि महतों गैंग के कुछ सहयोगी हथियार लेकर पहुंचे है, जिसके बाद निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंझौल के नेतृत्व में चेरियाबरियारपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती और चेरियाबरियारपुर थाना के सशस्त्र बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संगीता देवी के घर एक अपराधी को थैले के साथ पकड़ा.
नीतीश को मुसहरी से दबोचा:वहीं, पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार अपराधी चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के खंजापुर वार्ड नंबर 8 निवासी सुशील महतो का पुत्र पिन्टू कुमार है. वहीं एसपी मनीष ने बताया कि पुलिस ने दो लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार को खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मुसहरी से गिरफ्तार किया गया है. उसपर हथियार के बल पर हत्या, लूट एवं डकैती की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.
तीन अन्य लोगों को किया गिरफ्तार: पुलिस ने बाहन चेकिंग के दौरान तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से दो कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसपी मनीष ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को उनके द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.
"गिरफ्तार नीतीश कुमार बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर थानान्तर्गत चकवा गावं का रहने वाला है. वह आर्म्स एक्ट, हत्या, लूट एवं डकैती जैसे कई गंभीर मामलों में मुख्य आरोपी है. उस पर कुल आठ मामले दर्ज है. इस पर दो लाख का इनाम भी रखा गया था. पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी." - मनीष, एसपी, बेगूसराय
इसे भी पढ़े- खगड़िया में कुख्यात हिमांशु यादव गिरफ्तार, दियारा इलाके में आतंक का था दूसरा नाम, 50 हजार था इनाम