राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मवेशियों की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक ट्रक से 35 मवेशी बरामद किए गए. मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है.
मवेशियों को लेकर जा रहा ट्रक पकड़ा गया: राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली और साइबर सेल के कर्मियों की एक संयुक्त टीम ने कार्रवाई की. सीआईटी बाईपास राजनांदगांव रोड पर एक चेकपोस्ट स्थापित किया गया. शनिवार तड़के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर मवेशियों को ले जा रहे ट्रक को रोका गया. पुलिस ने नागपुर निवासी तीन आरोपियों और दुर्ग जिले के भिलाई निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि दुर्ग-रायपुर से नागपुर की ओर जाने वाली एक कार मवेशियों से भरे ट्रक को ले जा रही है. चेकपोस्ट में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया. जिसके बाद ट्रक से 35 मवेशियों को बचाया गया.: मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव