दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर चलती गाड़ी से आतिशबाजी करने पर पांच गिरफ्तार - GHAZIABAD ELEVATED ROAD STUNT

चलती गाड़ी से आतिशबाजी करना 5 लोगों को भारी पड़ा. पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई की है.

चलती गाड़ियों से आतिशबाजी करने पर पांच गिरफ्तार, पांच गाड़ियां जब्त
चलती गाड़ियों से आतिशबाजी करने पर पांच गिरफ्तार, पांच गाड़ियां जब्त (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 10:54 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर चलती गाड़ियों से आतिशबाजी कर रास्ता अवरुद्ध करने के मामले में पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इन युवकों ने अपनी गाड़ियों को तेज रफ्तार में चलाते हुए आतिशबाजी की, जिससे सड़क पर जाम लग गया और वहां से गुजर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

कार की छत से स्काई शॉट चलाकर की गई आतिशबाजी :कुछ युवकों ने 3 नवंबर 2024 को गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर कब्जा करते हुए कार की छत पर रखकर स्काई शॉट चलाते हुए रील बनाने के लिए उस रास्ते से चल रहे लोगों को परेशान किया. वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवक गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर चलती गाड़ियों से आतिशबाजी कर रहे थे.

एलिवेटेड रोड पर चलती गाड़ियों से आतिशबाजी (ETV BHARAT)

यातायात बाधित होने के साथ लोगों में बना भय का माहौल :इस हरकत से न केवल यातायात बाधित हुआ बल्कि वहां जाम भी लग गया, जिससे आम लोगों को असुविधा हुई और खतरनाक स्थिति बन गई. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना इंदिरापुरम पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर सभी को पकड़ने का अभियान चलाया. अगले ही दिन पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पांच चार पहिया वाहन भी बरामद किए.

चलती गाड़ियों से आतिशबाजी करने पर पांच गिरफ्तार (ETV BHARAT)

सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर युवक गिरफ्तार :पुलिस ने एलिवेटेड रोड की सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर सोमवार को ताबड़तोड़ दबिश दी और पांच युवकों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से गाजियाबाद में हाईवे पर युवकों ने हूटर बजाकर दौड़ाई 'मजिस्ट्रेट' की गाड़ी, पुलिस ने दबोचा - youth Stunt in Ghaziabadदी हैं .एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कुछ वाहन चालक सड़क पर गाड़ियों को रोककर आतिशबाजी करते दिख रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.

सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर 5 युवक गिरफ्तार (ETV BHARAT)


ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details