दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पहली बार डॉग शो का आयोजन, 250 से ज्यादा कुत्ते हुए शामिल - DOG SHOW IN NOIDA

नोएडा प्राधिकरण ने शहर में पहली बार एक अनोखे डॉग शो का आयोजन किया. उद्देश्य पालतू कुत्तों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.

नोएडा में पहली बार डॉग शो का आयोजन
नोएडा में पहली बार डॉग शो का आयोजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 9, 2025, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से नोएडा सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट मैदान में रविवार को विभिन्न नस्ल के कुत्तों और उनके पालने और प्यार करने वालों का जमावड़ा लगा रहा. दरअसल, नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पेट-रोल कार्निवल-2025 के पहले डॉग शो का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों नस्लों के 250 से ज्यादा कुत्ते पहुंचे. इस शो में देशी नस्ल के कुत्ते भी थे. शो का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने किया.

इस डॉग्स शो में करीब 250 से अधिक कुत्तों के दर्जनों नस्लों का मनमोहक एक्टिविटीज देखने को मिली. विशेषज्ञों द्वारा इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुत्ते को सम्मानित भी किया गया. यहां पर डॉग प्रेमी अपने पालतू जानवरों के लिए कई उत्पादों को खरीदते नजर आए. इसके अलावा मनोरंजन का भी भरपूर इंतजाम किया गया था. म्यूजिकल बैंड, डीजे और खान पान के लिए फूड स्टॉल लगाए गए थे.

डॉग शो में कुत्तों के साथ मालिक (ETV Bharat)

डॉग शो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुत्तों ने अलग-अलग करतब दिखा कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. नोएडा प्राधिकरण ने पेट-रोल कर्निवाल 2025 नाम से डॉग शो का आयोजन किया था. यह आयोजन सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक किया गया था. इस आयोजन के पीछे का मकसद सभी पेट लवर को साथ लाने और कुत्तों के प्रति प्रेम व सामाजिकता बढ़ाने का था.

डॉग्स शो में 250 से अधिक कुत्तों को कई नस्लों में विभाजित किया किया गया था, जो बेहद रोमांचक मुकाबलों में भाग लिए. इनमें 'सबसे प्यारे', 'सबसे सजग', 'सबसे सक्रिय' और 'सबसे अच्छे दिखने वाले' डॉग्स की श्रेणियां शामिल की गई थी. इन श्रेणियों में विजेता डॉग्स को विशेष पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता के दौरान डॉग्स के व्यवहार, स्वास्थ्य, ट्रेनिंग और समर्पण का आंकलन विशेषज्ञों द्वारा किया गया.

बता दें कि नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. उन्होंने आयोजन स्थल का दौरा किया और विभिन्न नस्लों के कुत्तों को देखा. इसके अलावा शो के दौरान लगाए गए स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details