नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से नोएडा सेक्टर-33 स्थित शिल्प हाट मैदान में रविवार को विभिन्न नस्ल के कुत्तों और उनके पालने और प्यार करने वालों का जमावड़ा लगा रहा. दरअसल, नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पेट-रोल कार्निवल-2025 के पहले डॉग शो का आयोजन किया गया. इसमें दर्जनों नस्लों के 250 से ज्यादा कुत्ते पहुंचे. इस शो में देशी नस्ल के कुत्ते भी थे. शो का उद्घाटन नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने किया.
इस डॉग्स शो में करीब 250 से अधिक कुत्तों के दर्जनों नस्लों का मनमोहक एक्टिविटीज देखने को मिली. विशेषज्ञों द्वारा इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले कुत्ते को सम्मानित भी किया गया. यहां पर डॉग प्रेमी अपने पालतू जानवरों के लिए कई उत्पादों को खरीदते नजर आए. इसके अलावा मनोरंजन का भी भरपूर इंतजाम किया गया था. म्यूजिकल बैंड, डीजे और खान पान के लिए फूड स्टॉल लगाए गए थे.
डॉग शो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कुत्तों ने अलग-अलग करतब दिखा कर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया. नोएडा प्राधिकरण ने पेट-रोल कर्निवाल 2025 नाम से डॉग शो का आयोजन किया था. यह आयोजन सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक किया गया था. इस आयोजन के पीछे का मकसद सभी पेट लवर को साथ लाने और कुत्तों के प्रति प्रेम व सामाजिकता बढ़ाने का था.