छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में मानसून की पहली बारिश में ही बाढ़ के हालात, दुकानों में घुसा पानी, व्यापारी परेशान - First Monsoon Rain In Kanker - FIRST MONSOON RAIN IN KANKER

Rain In Kanker कांकेर में शुक्रवार को मानसून की पहली झमाझम बारिश हुई. कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे कांकेर के लोगों को बारिश से कुछ परेशान होना पड़ा. निचले इलाके में रोड का पानी कई दुकानों में घुस गया जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो गया. Raining Problems

rain in Kanker
बारिश से दुकानों में घुसा पानी और कीचड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 22, 2024, 12:03 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 12:41 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में मानसून ने दस्तक दे दी है. देर रात हुई पहली ही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन कर आई. तेज बारिश की वजह से शहर के नए बस स्टैंड के सामने मेन रोड पर स्थित 10 से 12 दुकानों में पानी और कीचड़ भर गया है. सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान पहुंचे तो दुकानों में पानी और कीचड़ भरा था. दुकानों के अंदर रखा काफी सामान पानी से भीगकर खराब हो गया, जिससे छोटे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है.

बारिश से दुकानों में घुसा पानी और कीचड़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

रोड ऊपर हो जाने से बारिश का पानी दुकानों में घुसा: दुकानदारों की मानें तो पहले उनकी दुकानें ऊंचाई पर थी. नगर निगम ने जब रोड बनाया तो रोड ऊपर हो गया और दुकानें रोड से नीचे हो गई. जिससे बारिश होने के बाद रोड और नाली का पानी सीधे उनकी दुकानों में घुस गया. दुकानदारों और छोटे व्यापारियों का कहना है कि इन दुकानों से ही उका घर चलता है. बारिश का पानी दुकानों में घुसने से काफी सामान बर्बाद हो गया है. सभी व्यापारियों ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है.

पहली बारिश में आधे से 1 घंटे बारिश हुई. लगभग 8 से 10 दुकानों में पानी भर गया. अभी तो पूरा बारिश का मौसम बचा है. हम छोटे दुकानदार है. प्रशासन को इस पर देखना चाहिए. काफी नुकसान हो गया है- एल के पटेल, दुकानदार

पहले मेरी दुकान 10 फीट पीछे थी जो आगे बढ़ाकर बना दी गई. दुकान में रखा काफी सामान बर्बाद हो गया. रोड ऊपर हो गया, दुकान नीचे हो गई. इस समस्या का हल निकालना चाहिए. राजू खान, दुकानदार

10 से 15 दुकानों में पानी भर गया. उसी को निकाल रहे हैं. सभी दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया. कम पानी में ये हाल है. ज्यादा बारिश होगी तब तो दुकान का पूरा सामान बर्बाद हो जाएगा.- पन्नलाल पटेल, दुकानदार

मानसून की पहली बारिश में ही कांकेर का ये हाल है. वो भी सिर्फ आधे एक घंटे की बारिश. अभी पूरा बारिश का महीना बचा है. ऐसे में देखना होगा कि आने वाले दिनों में लोगों को और कितना परेशान होना पड़ सकता है.

छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री, सरगुजा में मानसून पहुंचने में लगेगा 3 दिन का समय - Monsoon In Chhattisgarh
गौरेला में बैगा आदिवासियों के साथ धोखा, पीएम आवास चार साल में हुए जर्जर - PM AWAS YOJANA
शिवनाथ नदी में बाढ़ ! जानिए एसडीआरएफ ने कैसे किया रेस्क्यू - Durg SDRF team mock drill


Last Updated : Jun 22, 2024, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details