बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में कड़ी व्यवस्था के बीच पहले दिन की मैट्रिक परीक्षा - BIHAR BOARD EXAM

Bihar Matric Exam 2025
बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2025, 9:09 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 3:23 PM IST

पटना:आज से बिहार में मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. पहली पाली में हिंदी का एग्जाम हो रहा है, जबकि दूसरी पाली में भाषा विषय की परीक्षा होगी. इस बार कुल 1585868 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, इनमें 7,67,746 छात्र और 8,18,122 छात्राएं शामिल हैं. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साफ कर दिया है कि 9 बजे के बाद एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों के लिए सुबह 9:00 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश करना अनिवार्य है. इसी प्रकार द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों के लिए दिन के 1:30 बजे तक परीक्षा हॉल में प्रवेश करना अनिवार्य है.

LIVE FEED

2:10 PM, 17 Feb 2025 (IST)

दूसरी पाली की परीक्षा शुरू

वहीं, पहले दिन की दूसरी पाली में आज हिंदी के अलावे बांग्ला और उर्दू जैसी अन्य भाषा विषयों की परीक्षा हो रही है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दे रहा है कि दोपहर 1:30 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश बंद हो जाएगी.

2:09 PM, 17 Feb 2025 (IST)

पहली पाली की परीक्षा संपन्न

मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो गई है. पहली पाली में हिंदी का एग्जाम हुआ है. अब 2 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा होगी.

11:36 AM, 17 Feb 2025 (IST)

बीमार पड़ीं कई छात्राएं

सीतामढ़ी में परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने के कारण कई छात्रों को एंट्री नहीं मिली. परीक्षा से वंचित सभी परीक्षार्थी केंद्र के बाहर रोने-चिल्लाने लगे. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, कई लड़कियों की अचानक से बिगड़ गई. पुलिस ने इलाज के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है. डुमरा थाना पुलिस के वाहन से आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया.

10:55 AM, 17 Feb 2025 (IST)

दीवार फांदी लड़कियां

पटना के मसौढ़ी में मैट्रिक परीक्षा के पहले ही दिन कई लड़कियां परीक्षा केंद्र पर विलंब से पहुंचीं. ऐसे में मुख्य गेट से नो इंट्री देखकर बगल की दीवार फांदकर अंदर दाखिल हो गई. बिहार बोर्ड के गाइडलाइन के अनुसार 9:00 के बाद परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी गई.

मसौढ़ी में दीवार फांदी परीक्षार्थी (ETV Bharat)

10:47 AM, 17 Feb 2025 (IST)

कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा जारी

मधुबनी में भी 74 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है और परीक्षा भवन के सामने और पीछे के परिसर का वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाया जा रहा है.

मधुबनी में 74 केंद्रों पर परीक्षा (ETV Bharat)

10:42 AM, 17 Feb 2025 (IST)

पैर पकड़कर मिन्नत करती रही छात्राएं

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मसौढ़ी स्थित श्रीमती गिरिजा कुवंर हाई स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में विलंब से आने पर 7 छात्राओं की परीक्षा छूट गई. इस दौरान सभी परीक्षार्थी मजिस्ट्रेट के पैर पड़कर रोती-बिलखती रही लेकिन गेट नहीं खुला. मजिस्ट्रेट ने कहा कि बिहार बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार 9:00 बजे के बाद एंट्री नहीं है.

पैर पकड़कर मिन्नत करती रही छात्राएं (ETV Bharat)

9:55 AM, 17 Feb 2025 (IST)

देर से आने पर नहीं मिली एंट्री

सारण जिले के 68 परीक्षा केदों पर भी शांतिपूर्वक तरीके से मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. निर्धारित समय सुबह 9:00 बजे के बाद गेट को बंद कर दिया गया है. जिस वजह से देरी से आने वाले कई छात्रों को एंट्री नहीं मिली. वहीं, परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को बिना जूते-मोजे पहने ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. इसी के साथ किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं मिली.

देर से आने पर नहीं मिली एंट्री (ETV Bharat)

9:32 AM, 17 Feb 2025 (IST)

मैट्रिक की परीक्षा शुूरू

बिहार के सभी परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. पहली पाली में हिंदी की परीक्षा हो रही है. प्रथम पाली में कुल 792987 विद्यार्थी सम्मिलित हुए हैं. जिसमें 4,07,082 छात्राएं और 3,85,905 छात्र शामिल हैं.

पहली पाली में हिंदी का एग्जाम (ETV Bharat)

9:32 AM, 17 Feb 2025 (IST)

परीक्षा केंद्र का गेट हुआ बंद

सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र के गेट को बंद कर दिया गया. उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को एंट्री नहीं दी गई. हालांकि इंटर की परीक्षा के बाद इस बार छात्र अधिक जागरूक दिखे.

परीक्षार्थियों की तलाशी लेते पुलिसकर्मी (ETV Bharat)

9:09 AM, 17 Feb 2025 (IST)

परीक्षार्थियों ने दंडाधिकारियों के पैर छुए

पटना के मसौढ़ी में मैट्रिक परीक्षा को लेकर 3 लेयर व्यवस्था की गई है. मसौढ़ी में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, गिरिजा कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा के पहले दिन मुख्य गेट पर तलाशी ले रहे दंडाधिकारी को सभी परीक्षार्थियों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया. परीक्षा केंद्रों पर सभी की तलाशी ली गई. परीक्षार्थियों के जूते-मोजे खुलवा लिए गए. 9 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है.

परीक्षार्थियों ने दंडाधिकारियों के पैर छुए (ETV Bharat)
Last Updated : Feb 17, 2025, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details