दिल्ली

delhi

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हुई शुरुआत - Center of Excellence

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 13, 2024, 6:58 PM IST

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया किया गया. इस दौरान डायरेक्टर डॉ निरंजन भट्टाचार्य ने कहा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एक क्रांतिकारी पहल है. यह सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को शैक्षिक और व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

delhi news
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (ETV Bharat)

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (ETV Bharat)

नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित डॉ अखिलेश दास गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज से हुई है. नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर के वरिष्ठ निदेशक दिव्योजित दत्ता और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजू सरकार ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. निरंजन भट्टाचार्य, सहित तमाम प्रोफेसर, फैकल्टी स्टाफ, छात्र और छात्राएं मौजूद थे.

डायरेक्टर को-ऑर्डिनेशन डॉ. विजय धीर ने बताया कि डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ मिलकर कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है. इस केंद्र का फायदा कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा. दिव्योजित दत्ता ने डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडी सेंटर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होने पर सराहना की है. उन्होंने कहा कि नेशनल इंफॉरमेशन सेंटर की तरफ से भी देशभर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जा रहे हैं. जिसका फायदा हजारों छात्र- छात्रों को ट्रेनिंग देने में किया जा रहा है.

डायरेक्टर डॉ निरंजन भट्टाचार्य ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एक क्रांतिकारी पहल है. इससे हमारे सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को शैक्षिक और व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा. यह केंद्र उन्नत प्रशिक्षण सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक शोध अवसरों और उद्योग मानक प्रथाओं को एकत्रित करने में अहम योगदान करेगा. इसके अतिरिक्त यह केंद्र निर्माण के सभी पहलुओं में उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने में महत्व पर जोर देगा.

ये भी पढ़ें:आईपी यूनिवर्सिटी में एमपीएच प्रोग्राम में दाखिले का मौका, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details