नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग का पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क स्थित डॉ अखिलेश दास गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज से हुई है. नेशनल इनफॉरमेशन सेंटर के वरिष्ठ निदेशक दिव्योजित दत्ता और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजू सरकार ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. निरंजन भट्टाचार्य, सहित तमाम प्रोफेसर, फैकल्टी स्टाफ, छात्र और छात्राएं मौजूद थे.
डायरेक्टर को-ऑर्डिनेशन डॉ. विजय धीर ने बताया कि डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज ने अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ मिलकर कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की है. इस केंद्र का फायदा कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को मिलेगा. दिव्योजित दत्ता ने डॉ. अखिलेश दास गुप्ता इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडी सेंटर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होने पर सराहना की है. उन्होंने कहा कि नेशनल इंफॉरमेशन सेंटर की तरफ से भी देशभर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जा रहे हैं. जिसका फायदा हजारों छात्र- छात्रों को ट्रेनिंग देने में किया जा रहा है.