उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 कल से, परीक्षार्थियों को प्राथमिक उपचार और मनोचिकित्सकों का मिलेगा साथ - UP BOARD EXAM 2025

चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम को दिया गया विशेष प्रशिक्षण, डिजिटल टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 23, 2025, 6:52 PM IST

लखनऊ :यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं. योगी सरकार ने परीक्षाओं को पारदर्शी, सुरक्षित व नकलविहीन बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. इस बार परीक्षा केंद्रों पर न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, बल्कि परीक्षार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा गया है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप परीक्षार्थियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ मनोचिकित्सक विशेष परामर्श देंगे, जिससे छात्र परीक्षा के तनाव से मुक्त होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.




केंद्रों पर मिलेगी हेल्थ एंड काउंसलिंग की सुविधा :माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक,मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्वास्थ्य किट और प्राथमिक चिकित्सा उपकरण की व्यवस्था की गई है. इसके लिए मेडिकल स्टाफ और प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान कर सकें. परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव का प्रभाव अक्सर गंभीर समस्याओं का रूप ले लेता है. ऐसे में योगी सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए मनोचिकित्सा परामर्श सेवा की भी व्यवस्था की है.

डिजिटल टेक्नोलॉजी से पारदर्शी होगी परीक्षा
- ऑनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया गया है, जिससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान हो सके.
- सभी परीक्षा केंद्रों को 'स्ट्रॉन्ग रूम' से जोड़ा गया है, जहां प्रश्न पत्रों की 24×7 निगरानी होगी.
- उत्तर पुस्तिकाओं पर वाटरमार्क और क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है, जिससे पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोका जा सके.

जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, परीक्षा अवधि के दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रशिक्षित मनोचिकित्सक उपलब्ध होंगे, जो परीक्षार्थियों को तनाव, चिंता और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. यह कदम न सिर्फ विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति को संतुलित करेगा, बल्कि उन्हें परीक्षा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने में भी सहायता करेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि समय-समय पर होने वाले परामर्श सत्रों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनकी चिंताओं का समाधान हो सकेगा. महिला परीक्षार्थियों के लिए विशेष हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गयी है.

सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए उठाए कड़े कदम
-️ परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी निगरानी होगी.
- कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की लाइव फीड देखी जा सकेगी.
-️ स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है.
-️ संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी.
-️ बिजली विभाग को परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.


मीडिया का भी सहारा :जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, सरकार ने इस बार नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए मीडिया प्रतिनिधियों का सहयोग लेने की भी रणनीति तैयार की है. इसका मुख्य उद्देश्य परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकना और पारदर्शिता को बढ़ावा देना है. मीडिया प्रतिनिधि लाइव कवरेज और रिपोर्टिंग से परीक्षा केंद्रों की स्थिति पर नियमित निगरानी करते रहेंगे. इससे परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी.


यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड: हाईटेक कंट्रोल रूम से होगी एग्जाम सेंटरों की लाइव निगरानी, नकल माफिया पर ऐसे कसेगी नकेल - UP BOARD EXAM 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details